मोटरसाइकिल में जिंदा बम लेकर घूम रहे युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर के बेलबाग थाना अंतर्गत एक युवक को 9 जिंदा बम लेकर संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया है। उपरोक्त मामले में थाना प्रभारी बेलबाग ने जानकारी देते हुवे बताया कि सूचना मिली कि बेलबाग तिराहे के पास एक युवक थैले में सुअर मार बम रखकर किसी वारदात को अंजाम देने घूम रहा है,जहा सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए बेलबाग तिराहे पर हुलिए के आधार पर युवक को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछे जाने पर उसने अपना नाम गोलू उर्फ विपिन निवासी बिलहरी बताया जहा युवक के थैले में तलासी लेने पर उसके थैले से 9 ज़िन्दा बम बरामद हुए जिसे जब्त कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया है।
आपको बतादें की आरोपी गोलू उर्फ विपिन छपेल अपनी हीरो डीलक्स मोटर सायकल में एक थैलीे में सुअरमार बम रखे हुये था ।तलाशी के दौरान मोटर सायकल में रखे हुये प्लास्टिक की थैली के अंदर 9 जिंदा सुअरमार बम रखे मिले।
आरोपी विपिन उर्फ गोलू छपेल उम्र 27 वर्ष निवासी काली जी मंदिर के पीछे बिलहरी गोराबजार से 9 सुअरमार बम एवं मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एन पी 2653 जप्त करते हुये आरेापी के विरूद्ध धारा 5 विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त सूअर मार बम कहां से और कैसे प्राप्त किए के संबंध में पूछताछ की गयी । आरोपी युवक के अनुसार उसने तमाम बम बेलबाग निवासी अजित से लिए थे। आरोपी से अन्य जानकारी एकत्र कर अब सहयोगी अजित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है
एच एल वर्मा थाना प्रभारी बेलबाग