महाकाल भस्म आरती में फर्जी आधार कार्ड के जरिये शामिल होने जा रहे गैर हिन्दू शख्श के खिलाफ प्रकरण दर्ज
उज्जैन मध्यप्रदेश
महाकाल मंदिर में भस्मार्ती करने मुम्बई की दोस्त हिन्दू युवति के साथ आया गैर हिन्दू(मुस्लिम युवक) को फर्जी आधार कार्ड के साथ कर्मचारियों ने अल सुबह भस्मार्ती के दौरान संदेह होने पर मंदिर के गेट से पकड़ा! पुलिस ने युवक के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज! सीएसपी ने की मामले की पुष्टि!
उज्जैन: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुँचते है ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रखना मंदिर समिति की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी हो जाती है, अल सुबह बुधवार को होने वाली भस्मार्ती में प्रवेश के दौरान उस वक़्त हड़कंप मच गया जब कर्नाटक से आया एक गैर हिन्दू मुस्लिम युवक फर्जी आधार कार्ड लिए मुंम्बई की हिन्दू युवती दोस्त के साथ प्रवेश करने लगा, जिसको मंदिर के गेट पर ही संदेह होने पर कर्मचारियों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना की जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ!
सीएसपी पल्लवी शुक्ला