Vikas ki kalam

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने साफ किया शौचालय... जानिए क्या थी वजह..???

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर  ने साफ किया शौचालय...
जानिए क्या थी वजह..???



ग्वालियर मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह हमेशा से अपने इंस्टेंट एक्शन के लिए जाने जाते हैं। वे खुद शिकायतों की सत्यता का जायजा लेते हैं और जहां तक हो सके उसे खुद ही निपटाने में विश्वास रखते हैं। ऐसा ही नजारा ग्वालियर के कन्या प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिला जहां पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खुद अपने हाथ से बच्चियों के शौचालय की सफाई की और फिर उसके बाद संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई।


ग्वालियर शहर का औचक निरीक्षण करने निकले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह को हाथों में झाड़ू पकड़कर शौचालय की सफाई करते जिस किसी ने भी देखा वह हैरान हो गया दरअसल मंत्री महोदय ने अपने हाथों में झाड़ू थाम ते हुए सफाई व्यवस्था की कमान संभाली और खुद से बच्चियों के लिए बने शौचालय की सफाई भी की 

यहां जानिए क्या है पूरा मामला

बात दरअसल यह है कि ग्वालियर के कन्या प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने शिकायत की थी कि स्कूल में टॉयलेट में साफ सफाई नहीं होती है। साफ सफाई नहीं होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कत होती है. ऊर्जा मंत्री तक यह शिकायत पहुंची. बस फिर क्या था ऊर्जा मंत्री खुद एक्शन में आ गए. उन्होंने सफाई का सामान मंगवाया, झाड़ू उठाई और पहुंच गए स्कूल. मंत्री ने खुद ही टॉयलेट की सफाई की. पेड़ों की जड़ों को भी काटकर मंत्रीजी ने साफ किया।


सफाई के बाद लगाई साहबों की क्लास

शौचालय एवं आसपास की जगहों पर अपने साफ सफाई के टास्क को पूरा करने के बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सफाई व्यवस्था से संबंधित अधिकारियों एवं जिले के जिम्मेदार अफसरों की जमकर क्लास लगाई। इस दौरान उन्होंने

 कलेक्टर, कमिश्नर और डीईओ(जिला शिक्षा अधिकारी) को फोन लगाया। मंत्री जी ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए काफी सख्त लहजे में अधिकारियों को दो टूक बात समझाते हुए कहा कि किसी भी स्कूल में सफाई में कमी नहीं रहनी चाहिए।हर स्कूल में रोजाना जिम्मेदारी के साथ साफ-सफाई हो. अगर ऐसा नहीं हो तो आगे सख्त कार्रवाई होगी।


कभी नरम तो कभी गरम अंदाज में दिखे ऊर्जा मंत्री


मंत्री जी कभी खुद हाथों में झाड़ू थाम कर शौचालय की सफाई करते हुए दिखाई दिए तो कुछ ही पल बाद अपना रौद्र रूप धारण करते हुए अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई । अधिकारियों की जमकर क्लास लेने के बाद मंत्रीजी ने स्कूल जा रहे बच्चों से भी बातचीत की. बच्चों से उन्होंने पढ़ाई के बारे में पूछा. इसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हजीरा स्थित प्राथमिक विद्यालय और शासकीय माध्यमिक कन्या विद्यालय पहुंचे. मंत्रीजी ने सभी बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछा और कोरोना को लेकर भी जागरुक किया.

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने