झीलों की नगरी भोपाल में सम्पन होगा अटल गौरव अवॉर्ड
अटल भारत क्रीड़ा एवं कला संघ एवं विश्व ब्राह्मण समाज संघ के संयुक्त तत्वाधान व निशक्तजन विभाग मप्र , स्पेशल ओलिम्पिक भारत मप्र , up ओलिंपिक संघ, साहित्य अकादमी मप्र, सेंट्रल क्रिस्चियन यूनिवर्सिटी, नेहरु युवा केन्द्र संगठन, MSME, फिट इंडिया,वाग्भट्ट योग यूनिवर्सिटी,इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ डिप्लोमेट्स आदि परिषद व संगठन के सहयोग में 21वा अटल गौरव पुरस्कार सम्मान समारोह रविन्द्र भवन भोपाल में दिनांक 27 दिसंबर सोमवार को आयोजित किया जा रहा है।
अभी तक संघ द्वारा 24408 विभूतियों का उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य को देखकर सम्मानित किया जा चुका है। माननीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के सम्मान में यह कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2000 से आयोजित किया जा रहा है। जिसमे संस्था सम्पूर्ण भारत व भारत के बाहर के नागरिक जो बाहर उत्कृष्ट कार्य कर रहे है NRI अप्रवासी भारतीय व अन्य नागरिक जिन्होंने सामाजिक कार्य, क्रीड़ा, कला, शिक्षा, साहित्य,पत्रकारिता,रंगमंच,विज्ञान,चिकित्सा, संगीत,दिव्यांगजन,किन्नर समाज,शासकीयकार्य,देश सेवा,वीरता कार्य,आदि विषयों में उत्कृष्ट कार्य किये हुए है उन्हें सम्मानित करती है।
संस्था चेयरमैन दीपांकर बनर्जी, एग्जेक्युटिव चेयरमैन डॉ दिनेश सबनीस , प्रेजिडेंट सीईओ दिलीप यादव, एग्जेक्युटिव प्रेसिडेंट पं योगेंद्र महंत,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश पोदुवाल, उपाध्यक्ष जमाल अशरफ संदीप तिवारी, अंजना तिवारी, सचिव नितिन पंडित, महासचिव सलोनी चौरे , मुख्य सचिव नवनीत तिवारी, सदस्य, मधु सिंह, संगीता कोली, कविता झराने, धनीराम, अनिल केवट आदि जानो ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग प्रदान किया है। एवं कार्यक्रम को सफल बनाने सभी चयनित विभूतियों को कार्यक्रम में पहुचने की अपील की है।