Money Laundering Case: अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की कथित वसूली मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने अब तक 7 पुलिस कॉन्सटेबल का बयान दर्ज किया है.
Money Laundering Case: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की कथित वसूली मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अब तक 7 मुंबई पुलिस कॉन्सटेबल के बयान दर्ज किये हैं. सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये वो 7 पुलिसकर्मी हैं जो अनिल देशमुख कार्यालय के दौरान उनके ऑफिशियल बंगले ज्ञानेश्वरी पर तैनात थे या उनके आसपास ही मौजूद थे.सूत्रों ने यह भी बताया कि सीबीआई ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उस दौरान अनिल देशमुख से कौन-कौन मिलने आता था? साथ ही सीबीआई ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने उस दौरान कुछ अटपटा देखा?