COVID-19 का टीका चूका तो..
फांसी पर लटका दूंगा..
ग्वालियर कलेक्टर
ग्वालियर मध्यप्रदेश
कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को लेकर प्रशासनिक अमला कितना मुस्तैद है किस बात का अंदाजा आप यूं लगा सकते है कि "साम दाम दंड भेद" किसी भी तरह लोगों को वैक्सीनेट करना ही है फिर चाहे इसके लिए कुछ भी क्यों ना करना पड़े।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिनों एक बैठक के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि वह अपने अपने जिले में जल्द से जल्द प्रभावी रूप से कोविड-19 वैक्सीनेशन कि दोनों डोज लगाए जाने की सुनिश्चित करें।
आगे पढ़िए :- जस्ट डायल से कस्टमर डाटा लेकर गेहूं खरीदी ने की लाखों की धोखाधड़ी पढ़िए पूरा मामला
प्रदेश के मुखिया के फरमान को लेकर सभी जिला कलेक्टर अपने अपने स्तर पर वैक्सीनेशन अभियान मैं ना केवल तेजी ला रहे हैं बल्कि सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों की परेड भी करा रहे हैं
ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार में वैक्सीनेशन प्रोग्राम की समीक्षा के दौरान देखने को मिला। जहां अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के दौरान कलेक्टर साहब इतना भाव विभोर हो गए कि टारगेट पूरा न होने पर दोषी अधिकारियों को "फांसी पे लटकाने" की बात कह डाली.....
पढ़ते रहिए :- एक बार फिर वर्षा महंगाई का चाबुक जानिए खुदरा के साथ-साथ थोक व्यापारी पर भी कितना पढ़ा महंगाई का असर
यहां जानिए क्या है पूरा मामला..???
दरअसल ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह का गुस्सा मंगलवार को एक बैठक के दौरान अपने कर्मचारियों पर फूट पड़ा। जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा-
"यदि कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में एक भी दिन की चूक हुई तो मैं आप लोगों को फांसी पर टांग दूंगा।
एक भी टीका नहीं छूटना चाहिए।
इसके लिए आप खेत में जाकर टीका लगाओ,
लोगों के घर में जाकर टीका लगाओ,
नहीं लगवा रहा तो उसके घर पर बैठे रहो, उसके आगे 24 घंटे हाथ जोड़कर प्रार्थना करो कि वे टीका लगवा लें।
कलेक्टर के फरमान का वीडियो हुआ वायरल
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के भितरवार में बीते मंगलवार को को भी टीकाकरण को लेकर 18000 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन की डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन जमीनी स्तर पर आधिकारी इस लक्ष्य को पाने में नाकाम रहे। अधिकारियों द्वारा टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा ना कर पाने से नाराज कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बैठक के दौरान अधिकारियों को जमकर लताड़ा और वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा ना होने पर उन्होंने फांसी पर लटकाने तक की बात कर डाली। कलेक्टर साहब के अधिकारियों को लताड़ ने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
कौशलेंद्र विक्रम सिंह ग्वालियर कलेक्टर
चाइना की नई चाल का पर्दाफाश सुपर पावर बनने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाना चाहता है चाइना
FOR VIDEO NEWS CLICK HERE