ऐश्वर्या राय को ED का बुलावा..
पनामा पेपर्स लीक मामले में होंगी पेश..
मुंबई
बहुचर्चित पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार की बहू और फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आज दिल्ली के लोकनायक भवन में ईडी के सामने पेश होंगी। ईडी ने उन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था।
आपको बता दें कि पनामा पेपर्स मामले की लंबे समय से जांच चल रही है। इस मामले में फिल्म जगत से जुड़ी कई बड़ी हस्तियों के साथ साथ बच्चन परिवार भी शक के दायरे में आया था जिसे लेकर पूर्व में भी अभिषेक बच्चन से पूछताछ की जा चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक ऐश्वर्या राय के ईडी कार्यालय पहुंचने से पूर्व ही अधिकारियों द्वारा ऐश्वर्या से पूछने वाले सवालों की लिस्ट तैयार कर ली है। गौरतलब हो कि यह पहला मामला नहीं है जब पनामा पेपर्स मामले में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को जवाब तलब किया हो बल्कि इससे पूर्व भी ऐश्वर्या राय बच्चन से इस मामले से जुड़े सवाल किए जा चुके हैं लेकिन ऐश्वर्या राय ने पहले भी इन दस्तावेजों को पूरी तरह से झूठ का पुलिंदा करार दिया है। इन दस्तावेजों में फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों सहित 500 भारतीयों के नाम शामिल हैं।
ED कर रही मामले की जांच
इस पेपर लीक में अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय समेत कईभारतीय हस्तियों के नाम थे। सभी लोगों पर टैक्स धोरवाधड़ी के आरोप लगे थे। इस मामले में नाम सामने आने के बाद अमिताभ ने कहा था कि उन्होंने भारतीय नियमों के तहत ही विदेश में धन भेजा है। उन्होंने पनामा पेपर्स में सामने आई कंपनियों से भी किसी तरह का संबंध होने से मना किया था।