आयरनओर और लैटेराइट का अवैध उत्खनन करते हुए पोकलेन हिताची मशीन की गई जब्त..
Illegal mining of Iron Ore/laterite
जबलपुर मध्यप्रदेश
सिहोरा के मझगवाँ तहसील के ग्राम गिदुरहा में शासकीय भूमि पर आयरन ओर और लैटेराइट का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। इसकी शिकायत के बाद माइनिंग विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए मौके से अवैध उत्खनन करने पर 1 पोकलेन टाटा हिटाची तथा 1 ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नंबर की जब्त किया गया है।
दोनों मशीनों को मझगवां थाने में खड़ा किया गया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के आदेश पर यह कार्यवाही की गई। खनिज विभाग ने बताया कि खनिज का उत्खनन विगत 3 दिनों से रात को किया जा रहा था। अवैध उत्खनन का कार्य कान्हा सरकार, अमित तिवारी निवासी सिहोरा द्वारा कराया जाना पाया गया है। कार्यवाही के दौरान खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले, अभिषेक पटले, नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम, अनिल पांडे आदि उपस्थित थे।