MP में दिखेगा इलेक्ट्रिक इंजन का दम..
हाई स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेनें
जबलपुर
वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे ने नई उपलब्धि हासिल की है. उसने समय से पहले ही टारगेट पूरा कर लिया और अब उसके ट्रैक्स पर केवल इलेक्ट्रिक इंजिन ही दौड़ेंगे. इससे रेल यात्रियों को तो आसानी होगी ही, साथ ही रेलवे का समय और पर्यावरण भी बचेगा. दरअसल, पश्चिम मध्य रेल ने अपने पूरे रेल ट्रैक का सौ फीसदी इलेक्ट्रिफिकेशन कर लिया है. ये उपलब्धि हासिल करने के बाद WCR एक और काम कर रहा है. वह अपने परिक्षेत्र की साइडिंगों को भी इलेक्ट्रिफिफाई कर रहा है. इससे उद्योगों को आसानी होगी और रेलवे का राजस्व भी बढ़ेगा.