नेशनल लोक अदालत में हुई मारपीट
MPEB के सहायक यंत्री रंजीत सिंह के साथ
कुछ गुस्साए लोगो ने की मारपीट
शिवपुरी मप्र
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर देश भर में शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश के शिवपुरी में आज विद्युत प्रकरण, संपत्ति कर ,जलकर आदि प्रकरणों को निपटाने के लिए नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जहां लबे समय से लंबित प्रकरणों को पल भर में निपटाने के प्रयास किया जा रहा था।सुबह से ही नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निपटारा करवाने लोगों जमावड़ा लगा रहा।
क्या आप जानते हैं कि 15 दिसंबर से बदल जाएंगे बैंकों के यह खास नियम
WCR ने पूरा किया टास्क अब electric engine की मदद से और भी तेज दौड़ पाएंगे ट्रेनें
आखिर प्रियंका के डांस पर क्यों मचा बवाल जानिए क्या कहती है बीजेपी पढ़िए पूरी खबर
लेकिन शिवपुरी नेशनल लोक अदालत में उस समय हंगामा मच गया जब बिजली काउंटर पर बैठे कर्मचारी से अभिभाषक की वहस हो गई। इसके बाद बिजली कर्मचारियों ने काउंटर बंद कर दिया। विवाद बढ़ता देख सहायक यंत्री रंजीत सिंह भदौरिया मौके पर आए लेकिन यहां कुछ लोगों की एई से विद्युत प्रकरण को लेकर इतनी बहस हो गई कि कुछ लोगों ने लात-घूसों से एई रंजीत सिंह भदौरिया के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद बिजली कर्मचारी एकत्रित हो कर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने भदौरिया को पीटने के मामले में 8-10 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कराया।
रंजीत सिंह भदौरिया ऐई विद्युत वितरण कंपनी
प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसा क्या कह डाला कि हो गया बवाल
एमपी में किसानों को हो रही हूं रिया की किल्लत 24:00 पर लग जाती है पर्ची की लाइन
FOR VIDEO NEWS CLICK HERE