Vikas ki kalam

OMICRON VARIANT - ऑस्ट्रेलिया में बूस्टर डोज लगाने पर दिया जा रहा जोर

 OMICRON VARIANT - ऑस्ट्रेलिया में बूस्टर डोज लगाने पर दिया जा रहा जोर



सिडनी 

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स( एनएसडब्ल्यू) प्रांत में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के मद्देनजरप्र शासन ने लोगों से बूस्टर डोज लगाने की अपील की है ताकि किसीत रह की पाबंदी से बचा जा सके। एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य मंत्री ब्रेडह ज्जार्ड ने रविवार को सभी पात्र नागरिकों से कोरोना टीके की बूस्टरडो ज लगाने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि लोग कोरोना का बूस्टरडो ज लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। एनएसडबल्यू ने स्वास्थ्यसु विधाओं को पिछले सप्ताह 57,000 बूस्टर डोज दिए जो कि उससेपि छले सप्ताह 15,000 थे। एनएसडब्ल्यू ने रिपोर्ट में बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार सुबह तक कोरोना संक्रमण के 2566 नये

मामले सामने आए है जो शनिवार को 2482 से अधिक हैं। राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के कुल 313 मामले सामने आ चुके है । गौरतलब है कि राज्य में नवंबर के अंत में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया था।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने