पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का बयान
SC के फैसले से BJP की छुपी राजनीति सामने आई
भोपाल मध्यप्रदेश
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक प्रहार करना शुरू कर दिया है आपको बता दें कि पंचायत चुनाव में आरक्षण के मामले को लेकर विपक्षी दल पहले से ही शिवराज सरकार को घेरने में लगा हुआ था और अब ऐसे में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद विपक्ष के पास पलटवार करने का नया मौका आ चुका है।
इसी मौके को भूनाते हुए पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहां की....
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सरकार और बीजेपी की छुपी राजनीति सामने आ गयी है
कांग्रेस की सरकार ने महाजन आयोग का गठन और पंचायती राज को बढ़ावा देने का काम किया था, उसका गला घोंटने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है
पिछले 17 सालों में इन्होंने अधिकार छीनने का काम किया
बीजेपी की सरकार, नेता और संघ नही चाहते कि, पिछड़ों को आगे लाया जा सके और उनका जीवन स्तर सुधरे
इनकी सोच कुछ और थी और ये उस पर कामयाब भी हो गए
कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल सहित तमाम प्रतिनिधियों ने पक्ष तक नही रखा
ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर कोई भी प्रतिनिधि कोर्ट में 6 से 16 तारीख तक उपस्थित नही हुए
अर्जुन सिंह सरकार ने महाजन आयोग का गठन किया था, जिसके चलते 1985 में चुनाव में इसको लागू कांग्रेस की ही सरकार ने किया था, न कि बीजेपी की सरकार ने
कांग्रेस और कांग्रेस की सरकर ने ओबीसी वर्ग के उत्थान के लिए काम किया
2006 में भी कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार ने केंद्र सरकार के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण देने का काम किया
ओबीसी आरक्षण को लेकर कमलनाथ जी ने वरिष्ठ अधिवक्ता से बात कर 27 प्रतिशत आरक्षण के पक्ष में अपना पक्ष रखने के लिये तैयार किया था
कोर्ट में उन लोगों को जज बनाया गया है, जो लोग बीजेपी के एजेंट हैं
निर्वाचन की विसंगति को लेकर प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग
चुनाव में रोटेशन और परिसीमन का पालन नही किया गया
ये डरे सहमे हैं, जनता के वोट को लूटना चाहती है
लेकिन, जनता सब समझ चुकी है
जो न्याय पाने कोर्ट गए थे, वो न्याय मिला नही और एक नई बात पकड़ाकर भेज दिया गया इस पर हम लीगल एडवाइस लेकर जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च न्यायालय फिर से जाएंगे और बड़ी बेंच में अपील करेंगे
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल