WCR के जीएम ने किया रेल मंडल के विकास कार्यों का निरिक्षण
पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता आज विशेष स्पेशल ट्रेन के जरिये सुबह 9 बजे सतना से वार्षिक निरीक्षण के लिए निकले जहा उनके द्वारा सतना ,मैहर,अमदरा ,कटनी,सिहोरा,जबलपुर का निरीक्षण किया गया इस दौरान उन्होंने विकास कार्यो का जायजा लिया साथ ही मैहर,कटनी,में स्टाफ कॉलोनी,से लेकर लोको पायलट विश्राम ग्रह का भी उद्घटान किया,,वही जीएम सुधीर कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण के दौरान बारीकी से रेल लाइन,ब्रिजों,प्लेटफॉर्म,व अन्य जगहों का निरीक्षण किया।
वही जीएम सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके द्वारा आज सुबह 9 बजे से निरीक्षण किया गया जहा उन्होंने कहा वार्षिक निरीक्षण काफी अच्छा रहा जहा अधिकारियों ,कर्मचारियों ने अपने काम को लेकर काफी मेहनत की वही निरीक्षण के दौरान काफी चीजे परखी गयी जो काफी अच्छी रही साथ ही कुछ छोटी मोटी खामिया थी जिन्हें जल्द सुधारने की बात कही गयी है,