Youtube से सीखा हुनर और गैस कटर लेकर पहुंच गया ATM लूटने..आरोपी गिरफ्तार...
जबलपुर मध्यप्रदेश
चोरी करने के उद्देश्य से गैस कटर से एस.बी.आई. ए.टी.एम. काटने का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार
सट्टे में रूपये हार जाने के कारण, रूपयों की व्यवस्था हेतु यू-ट्यूब में गैस कटर से बतायी हुई टैक्निक देखकर गया था ए.टी.एम. काटकर रूपये चुराने
यूट्यूब का प्लेटफार्म आज के समय में लाखों लोगों का वर्चुअल गुरु बन चुका है कोई भी काम हो कैसा भी काम हो उसे करने के तरीके आप यूट्यूब में बकायदा खोज सकते हैं एक और जहां बेरोजगार युवक इस प्लेटफार्म की मदद से नए होना सीख कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे है वहीं दूसरी ओर आपराधिक प्रवृत्तियों से लिफ्ट कुछ लोग इस प्लेटफार्म में बताई हुई जानकारियों का गलत इस्तेमाल कर अपराध की वारदात को अंजाम दे रहे हैं ऐसा ही एक मामला आज हम आपको बताने जा रहे हैं जहां पर एक व्यक्ति ने एटीएम मशीन को काटने का हुनर यूट्यूब के प्लेटफार्म से सीखा और फिर इसके बाद फाइनल एग्जाम देने गैस कटर लेकर सीधे एटीएम पहुंच गया हालांकि इस एग्जाम में पास तो नहीं हो पाया लेकिन सीसीटीवी कैमरे में उसकी सारी करतूत कैद हो गई और अब वह सरकारी मेहमान बन कर अपनी गलतियों का खामियाजा भुगतेगा।
क्या है पूरी कहानी.. कहां का है मामला..??
यूट्यूब मैं वीडियो देखकर एटीएम लूटने की असफल घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बेलबाग में 19-12-21 की शाम लगभग 4-15 बजे अतिश तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी बाई का बगीचा बेलबाग ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ओरियंटल सिक्यूरिटी की ओर से एसबीआई एटीएम पंजाब बैंक के सामने जो कि उसके घर में लगा है जिसकी देखरेख एवं सुरक्षा गार्ड की डियूटी करता है, आज सुवह लगभग 4 बजे वह घर के अंदर फ्रेस होने चला गया उसी समय एटीएम से खटर पटर की आवाज आने पर एटीएम के सामने आकर देखा तो एक लड़का मुंह पर कपड़ा बांधे हुये था, गैस कटर से एटीएम को काटने को प्रयास कर रहा था जो उसके आवाज लगाने पर गैस कटर छोड़कर भाग गया । उसने घटना की जानकारी सुपर वाईजर को दी । अज्ञात आरोपी के द्वारा एटीएम काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 752/21 धारा 457, 511 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पहले भी गेंती से कर चुका है ATM तोड़ने का प्रयास
क्राईम ब्रांच एवं थाना स्टाफ की गठित टीम द्वारा सी.सी.टी.व्ही फुटेज खंगाले गये, मिले फुटेज के आधार पर पतासाजी करते हुये वीरेन्द्र मरावी पिता मूलचंद मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी पाइप फैक्ट्री के पीछे शांति नगर कटरा वार्ड न. 14 थाना कोतवाली जिला मण्डला हाल निवासी राजू गुप्ता का होस्टल बाई का बगीचा घमापुर चौक को जिला मण्डला स्थित पाईप फैक्ट्री के पीछे शांति नगर कटरा से अभिरक्षा मे लेकर थाना बेलबाग लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो दिनॉक 19-12-21 की रात्रि में रूपये चुराने के उद्देश्य से गैस कटर से एटीएम काटना स्वीकार करते हुये बताया कि वह 12वीं तक पढा है, उसके पिता सिंचाई विभाग में इंजीनियर है। वह जॉब की तलाश मे जबलपुर आया था, सट्टे की लत में पड़ कर काफी रूपये हार जाने के कारण तथा घर से कोई मदद न मिलने के कारण दिनॉक 19-12-21 के 1 सप्ताह पूर्व रात में गैंती से ए.टी.एम. को तोड़ने का प्रयास किया था सफलता न मिलने पर हॉस्टल वापस आ गया था।
Youtube से सीखा -ATM मशीन को गैस कटर से कैसे काटें...
इसके बाद उसने यू ट्यूब मे देखा कि एटीएम को गैस कटर के माध्यम से कैसे काटा जा सकता है, यू ट्यूब मे देखने के बाद उसने अपने एक परिचित से 15 हजार रूपये उधार लिये, तथा यू ट्यूब मे बताये हुये संसाधनों को खरीद कर जुटाया एवं दिनॉक 19-12-21 की देर रात में 3 बार मे ऑक्सीजन सिलेण्डर, एलपीजी सिलेण्डर, आदि सभी सामान को एटीएम के पास ले गया एवं एटीएम को काटने का प्रयास किया, गैस खत्म हो जाने पर डर के कारण सामान छोडकर भाग गया था। आरोपी वीरेन्द्र मरावी की निशादेही पर एटीएम के पास मिले गैस कटर आदि के अलावा, घटना में प्रयुक्त अन्य सामान जप्त करते हुये प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 24-12-21 को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
गिरफ्तार आरोपी
वीरेन्द्र मरावी पिता मूलचंद मरावी उम्र 21 वर्ष निवासी पाइप फैक्ट्री के पीछे शांति नगर कटरा वार्ड न. 14 थाना कोतवाली जिला मण्डला हाल निवासी राजू गुप्ता का होस्टल बाई का बगीचा जिला जबलपुर
आरोपी से जप्ती किया गया समान
आक्सीजन गैस सिलेन्डर, बर्नर, रेग्युलेटर घडी, पाइप, घटना मे प्रयुक्त लाल ग्रे रंग का पिट्ठू बैग, छोटा एल पी जी गैस सिलेन्डर, एक बडा बैग, एक लोहे की गैंती लकडी के बैट सहित, गैस कटिंग ब्लो पाइप का कवर, एक थर्माकोल जिसमे बर्नर का एक नोजल, एक आधार कार्ड, घटना के वक्त पहने कपडे, विवो कम्पनी का मोबाईल जप्त ।
इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बेलबाग श्री एस.एल. वर्मा के नेतृत्व मे उप निरीक्षक रामसुहावन, के एन राय, आर पी बर्मन, सहायक उप निरीक्षक इंदल सिंह मरावी, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र उपाध्याय, जोगेन्दर सिंह, शेर सिंह, आरक्षक शिवशंकर यादव, कविन्द्र पटैल, मिथलेश शुक्ला, मनीष बघेल, पवन सिंघोरे, प्रेमलाल, सुनील पारधी, सुतेन्द्र यादव एवं क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, बालगोविंद शर्मा, आरक्षक नीरज तिवारी, के.पी. शर्मा तथा सायबर सेल के अमित पटैल एवं नवनीत चक्रवर्ती की सराहनीय भूमिका रही ।