गुरु गोविंद सिंह को करोड़ों की भेंट
डॉक्टरने चढ़ाई 1300 हीरे से जड़ा
हार और सोने से जड़ित रजाई ..
पटना।
तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में एक बार फिर से एक भक्त ने गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को करोड़ों की भेंट चढ़ाई है। पंजाब के जालंधर के करतारपुर से आए डॉ. गुरविंदर सिंह सरना ने 5 फीट का हीरे से जड़ा सोने का हार और सोने से जड़ित रजाई, रुमाला समेत अन्य बेशकीमती सामान भेंट किया है।
डॉ. गुरविंदर सिंह सरना गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल के संचालक हैं। करोड़ों की भेंट देने के बावजूद उन्होंने इसकी कीमत बताने से इंकार कर दिया। डॉ.सरना ने बताया कि आज उनके पास जो कुछ भी है, वह गुरु महाराज की ही देन है।
इस मौके पर तख्त श्री हरमंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव इंद्रजीत सिंह ने बताया डॉ. सरना द्वारा गुरु महाराज को चढ़ाए गए 5 फुट के बेशकीमती हार में 1300 हीरे और जेवरात जड़े हैं।
वहीं महासचिव ने कहा कि, " जालंधर के श्री गुरु तेग बहादुर हास्पिटल के संचालक डा. गुरविंदर सिंह सामरा ने पंद्रह दिनों पहले ही करोड़ों रुपए के सोने का पलंग दशमेश गुरु के चरणों में अर्पित किया है. पिछले साल इन्होंने 1.29 करोड़ का करीब ढाई किलो सोने से बना कलगी दिया था."
जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मसकीन ने कहा कि, "शाही हार में 1300 हीरे, नीलम, पन्ना, पुखराज के साथ नौ रत्न लगे हैं. वहीं सोने से बनी कृपाण साढ़े तीन फीट लंबी है." उन्होंने कहा कि, "यह पहला मौका है जब दरबार साहिब अमृतसर में सेवा करने वाले डा. सामरा को वहां का सम्मान पटना साहिब में दिया गया है." बता दें कि इस दौरान डा. गुरविंदर सिंह सामरा और उनके पुत्र हरमनबीर सिंह को सरोपा देकर सम्मानित किया गया.