Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

एलन मस्क के लिए लकी है 2022 पहले ही दिन 33.8 अरब डॉलर का फायदा..

एलन मस्क के लिए लकी है 2022
पहले ही दिन 33.8 अरब डॉलर का फायदा..



नई दिल्ली, 

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क के लिए नया साल 2022 का आगाज बेहद शानदार रहा है। साल के पहले कारोबारी दिन ही मस्क की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में 14 फीसदी तेजी आई। इससे मस्क की नेटवर्थ में एक दिन में 33.8 अरब डॉलर यानी करीब 2,51,715 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई।

बीते साल यानी 2021 में टेस्ला ने रिकॉर्ड 9,36,172 वाहनों की डिलीवरी की है। ये आंकड़े साल 2020 की 4,99,550 वाहन डिलीवरी के मुकाबले 87 प्रतिशत अधिक है। तिमाही आधार पर भी टेस्ला की कार बिक्री में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है। 

लगातार छह तिमाही से टेस्ला की कार की बिक्री में बढ़ोतरी हो रही है। इस वजह से टेस्ला के स्टॉक प्राइस में उछाल आया है।सोमवार को कंपनी का शेयर 13.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,199.78 डॉलर पर पहुंच गया।

बीते 10 महीने में टेस्ला के स्टॉक में किसी एक दिन की सबसे बड़ी तेजी है। जानकारों का कहना है कि 2022 में भी टेस्ला का प्रदर्शन दमदार रहने की उम्मीद है। बर्लिन और टेक्सस में नई फैक्टरीज के बनने से कंपनी के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी और डिलिवरी में तेजी आएगी। 

दूसरी ऑटो कंपनियों की तरह टेस्ला को भी कल पुर्जो की कमी से जूझना पड़ रहा है और साथ ही महामारी के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है लेकिन कंपनी ने अपने सॉफ्टवेयर को नए सिरे से प्रोग्राम करके कई चुनौतियां से पार पा लिया है।

चौथी तिमाही में टेस्ला ने 308,600 वीकल्स डिलिवर किए जिनमें ख्वस्रद्गद्य 3 कॉम्पैक्ट कार और ख्वस्रद्गद्य व स्पोर्ट्स यूटिलिटी वीकल्स और फ्लैगशिप रूसस्रद्गद्य स और ख्सस्रद्गद्य ङ्गवीकल्स शामिल हैं।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post