3500 करोड़ रुपए के बैंक फर्जीवाड़े के मामले में आरोपी पैन किंग विक्रम कोठारी का निधन
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कानपुर के उद्योगपति एवं पैन किंग से नाम से मशहूर रोटोमैक समूह के चेयरमैन विक्रम कोठारी का मंगलवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।
रोटोमैक समूह की ओर से जारी बयान के अनुसार कोठारी का यहां तिलक नगर स्थित आवास 'संतुष्टि' में निधन हुआ। वह 3500 करोड़ रुपए के बैंक फर्जीवाड़े के एक मामले में आरोपी थे और दो साल जेल में रहने के बाद बीमार होने की वजह से जमानत पर थे। इस मामले में आरोपी उनका बेटा राहुल कोठारी अभी भी जेल में है।
विक्रम कोठारी कुछ समय पहले घर में गिरने की वजह से ब्रेन स्ट्रोक के शिकार हो गए थे। ब्रेन स्ट्रोक होने के बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह अपने घर आ गए थे।