एपल के सीईओ का वेतन पिछले साल 570 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली
दुनिया की प्रमुख कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक को पिछले साल करीब 10 करोड़ डॉलर यानी करीब 7 अरब 44 करोड़ रुपएकाभुगतान किया गया । जो 2020 की तुलना में 570 फीसदी अधिक है। रेग्युलेटरीफाइलिंग में यह बात सामने आई है।एपल दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी है। जिसका मार्केट कैपतीन ट्रिलियन डॉलर से अधिक है।
यह भारत की जीडीपी से ज्यादा है। 61साल के कुक ने साल 2011 में आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल की कमान संभाली थी। उससे पहले कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स सीईओ थे। पिछले साल सितंबर, 2021 तक उन्हें कुल 9.87 करोड़ डॉलर का कंपन सेशन मिला।