Vikas ki kalam

भारतीय खेल प्राधिकरण ने खिलाड़ियों के लिए जारी किए नए दिशा निर्देश

भारतीय खेल प्राधिकरण ने खिलाड़ियों के लिए जारी किए नए दिशा निर्देश



नई दिल्ली । 

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और संक्रमण के खतरे को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके मुताबिक खिलाड़ियों को नए मापदंड का पालन करना होगा। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने देशभर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और संक्रमण के खतरे को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 

इसके मुताबिक खिलाड़ियों को नए मापदंड का पालन करना होगा। साई की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सभी एथलीटों को प्रशिक्षण केंद्रों पर पहुंचने पर अनिवार्य रूप से रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) से गुजरना होगा। यही नहीं खिलाड़ियों का हर पांचवें दिन पर रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। इनमें जिनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट से गुजरना होगा और साथ ही नेगेटिव रिपोर्ट आने तक पृथकवास में रहना होगा। इस पूरी प्रक्रिया को विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों और राष्ट्रीय कोचिंग शिविरों में लागू किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने