पुलवामा में मिला आतंकी ठिकाना सेना के जवानों ने किया तबाह, हथियार और अन्य सामग्री बरामद
पुलवामा जिले में आतंकी ठिकाना ध्वस्त कर दिया गया है। सुरक्षाबलों को बांदरपोरा कोइल इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली। इसके बाद सुरक्षाबलों के संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस बीच एक खाली बाग में आतंकी ठिकाना मिला। इसमें से सुरक्षाबलों को हथियार और अन्य सामग्री बरामद हुए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपोरा और कैमूहके बीच पड़ने वाले इलाके जियारत कैमोह-कादर रोड पर मंगलवार की शाम आतंकियों ने कम तीव्रता वाले इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) धमाका किया।
हालांकि इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया। पिछले पांच दिनों में घाटी में आईईडी मिलने की यह तीसरी घटना है
हालांकि इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया। पिछले पांच दिनों में घाटी में आईईडी मिलने की यह तीसरी घटना है