Vikas ki kalam

संस्कारधानी में होगा संघ का स्वातंत्र्य नाद.. शामिल होंगे सर संघचालक डॉ मोहन जी भागवत

संस्कारधानी में होगा संघ का स्वातंत्र्य नाद..
शामिल होंगे सर संघचालक डॉ मोहन जी भागवत



जबलपुर मध्यप्रदेश

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत का 16 जनवरी 2022 को महाकोशल प्रांत के स्वातंर्त्य नाद कार्यक्रम में मार्गदर्शन हेतु जबलपुर आगमन हो रहा है। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर स्वातंत्र्य नाद महाकोशल प्रांत के 34 जिलों से चयनित स्वयंसेवकों का तीन दिवसीय शिविर श्रीराम इंजीनियरिंग कालेज में 14 जनवरी से 16 जनवरी तक शिविर सम्पन्न होगा।

 16 जनवरी को दोपहर 2.00 बजे से नगर में स्वयंसेवकों का पथ- संचलन तथा दोप. 3.30 बजे द्वारा शारीरिक प्रदर्शन होगा । सरसंघचालक डॉ. मोहन जी भागवत पथ-संचलन का अवलोकन करेंगे तथा स्वयंसेवकों एवं जबलपुर महानगर से आमंत्रित प्रबुद्ध जनों एवं विशाल जन समुदाय को संबोधित करेंगे।



एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने