कपिल शर्मा शो के इस कॉमेडियन कलाकार ने खाया जहर,
कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामले के बीच द कपिल शर्मा शो के कॉमेडियन तीर्थानंद ने जहर का सेवन किया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया। 4 दिन अस्पताल में रहने के बाद तीथार्नद फिर से अपने घर लौट आए हैं।
एक बड़ा कदम उठाने की पीछे की वजह पूछने पर तीर्थानंद ने अपना दर्द जाहिर किया है। बातचीत में तीर्थानंद ने बताया है कि आखिरकार जहर खाने के पीछे की वजह उनके लिए क्या रही है। तीर्थानंद ने जानकारी देते हुए कहा है कि मेरा परिवार मुझसे बात नहीं करता है। परिवार और मैं एक ही कॉम्प्लेक्स में रहते हैं। मुझे 15 साल हो चुके हैं। मैं इतने दिन अस्पताल में रहा लेकिन मेरी मां और भाई मुझे देखने के लिए भी नहीं आए।
मेरे इलाज पर परिवार ने एक पैसे का भी खर्च नहीं किया। अस्पताल से मैं घर वापस आ गया हूं। लेकिन मैं घर पर अकेला रहता हूं। मेरे पास पहले से कर्ज है। इससे अधिक बुरा मेरे साथ क्या होगा। मेरी मां ने कभी भी मुझे खाने के लिए नहीं पूछ। मेरी पत्नी ने मुझे छोड़ दिया और दूसरी शादी कर ली। मेरी एक बेटी है जिसकी शादी हो चुकी है। मैं पैसे की परेशानी से जूझ रहा हूं। जिसकी वजह से मैंने यह कड़ा कदम उठाया।
तीर्थानंद ने यह भी बताया कि लंबे समय से उनके पास काम नहीं है। जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है। मैं 15 साल से एक्टिंग कर रहा हूं और अब काम नहीं होने के कारण मैं एक-एक पैसे का मोहताज हो गया हूं। फिल्म इंडस्ट्री में मुझे नाना पाटेकर का हमशक्ल बोला जाता है, मैंने उनकी मिमिक्री भी की है। हाल ही में मैंने एक वेब सीरीज में काम भी किया था। मुझे अभी तक वहां से पैसे नहीं मिले।
आपको बता दें कि तीर्थानंद साल 2016 में कपिल शर्मा शो के कुछ एपिसोड में काम कर चुके हैं। साथ ही वह कॉमेडी सर्कस जैसे शो का भी हिस्सा रह चुके हैं। तीर्थानंद ने कहा है कि उनकी तबीयत ठीक हो जाएगी तो वह कपिल शर्मा से काम मांगेंगे।