नड्डा, नीतीश संग अब राजनाथ भी हुए
कोरोना संक्रमित - आप रहे सावधान
नई दिल्ली
हर दिन अपनी दोगुनी गति के साथ कोरोना देश में पांव पसार रहा है। इस के प्रकोप से आमजन तो क्या खासम खास भी नहीं बच पा रहे हैं आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। सभी हल्के लक्षणों के साथ पाजिटिव आए हैं।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया। मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अभी मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं। डाक्टर्स की सलाह पर मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।
वहीं रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पाजिटिव आया हूं। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को अलग करने और टेस्ट करने का अनुरोध करता हूं
गौरतलब हो कि 8 जनवरी को राजनाथ ने एक वेबिनार को संबोधित किया था, जिसमें 100 नए सैनिक स्कूलों को लडकियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया था।इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार भी पाजिटिव रह चुके हैं।
वहीं रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने आज हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पाजिटिव आया हूं। मैं होम क्वारंटाइन में हूं। मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, खुद को अलग करने और टेस्ट करने का अनुरोध करता हूं
गौरतलब हो कि 8 जनवरी को राजनाथ ने एक वेबिनार को संबोधित किया था, जिसमें 100 नए सैनिक स्कूलों को लडकियों को सशस्त्र बलों में शामिल होने का अवसर प्रदान किया गया था।इससे पहले गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय व स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती पंवार भी पाजिटिव रह चुके हैं।
विकास की कलम की अपील
विकास की कलम अपने तमाम जागरूक पाठकों से अनुरोध करती है कि देश इन दिनों कोरोना के नए नए वेरिएंट से जूझ रहा है हालांकि सरकारी एजेंसियां और स्वास्थ्य विभाग एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है की देश में पिछली बार की तरह इस बार कोरोना की भयावह स्थिति ना बने लेकिन इसके साथ सथ हमारा भी एक महत्वपूर्ण दायित्व बनता है कि हम भी कोरोना के प्रति जागरूकता की जंग जारी रखें कुवैत प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें और अपने आसपास रहने वाले लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें याद रखें कि सिर्फ आप के सुरक्षित होने से कुछ नहीं होगा यदि आप औरों को भी सुरक्षित रखेंगे तब ही पूर्ण सुरक्षा मिल पाएगी