प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने किया किड्स वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन
जबलपुर (म प्र)
प्रदेश के लोकनिर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने आज यहाँ मनमोहन नगर स्थित शहरी सामुदायिक केंद्र परिसर में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिये खासतौर पर बनाये गये किड्स वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया । प्रदेश के अपनी तरह के पहले इस किड्स वैक्सीनेशन सेंटर का स्मार्ट सिटी जबलपुर द्वारा नर्चरिंग नेवरहुड चैलेंज के तहत निर्माण किया गया था ।
आपको बतादें की प्रदेश के लोक निर्माण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव सोमवार को शहर प्रवास पर रहे। श्री भार्गव गढ़ाकोटा से कार द्वारा दोपहर 2 बजे जबलपुर पहुंचें तथा दोपहर 2.15 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने किये जा रहे इंतजामों की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री दोपहर 3.30 बजे मनमोहन नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बच्चों के टीकाकरण अभियान का औपचारिक शुभारंभ करने पहुंचे और सामुदायिक केंद्र परिसर में बच्चों के वैक्सीनेशन के लिये खासतौर पर बनाये गये किड्स वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन किया ।
अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री ने शाम 4.15 बजे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण एवं ऑक्सीजन प्लाण्ट का अवलोकन किया। इसके बाद शाम 5.45 बजे जबलपुर से श्रीधाम एक्सप्रेस द्वारा भोपाल प्रस्थान किया।
वैक्सीनेशन सेंटर के उद्घाटन के मौके सांसद श्री राकेश सिंह, विधायक श्री सुशील तिवारी इंदु एवं श्री अशोक रोहाणी, श्री जी एस ठाकुर , कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती निधि सिंह राजपूत, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे । प्रभारी मंत्री ने किड्स वैक्सीनेशन सेंटर का अवलोकन किया और यहाँ वैक्सीन लगवाने आये बच्चों से बात भी की ।