मोदी की सुरक्षा के लिए-चन्नी करवाएंगे "महामृत्युंजय जाप"
चंडीगढ़, एजेंसी
प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले
के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी डिक्टेटर बनना चाह रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा और लंबी उम्र को लेकर देश में किए जा रहे महामृत्युंजय यज्ञों पर चन्नी ने कहा कि वह भी अपने घर में 11 पंडितों के साथ प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप करवाएंगे।
उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी को अगर किसी से खतरा है तो मैं खुद उनके लिए बगलामुखी का मंत्र बोल देता हूं, जिससे उसकी सेहत अच्छी रहे और दुश्मन आगे न आए। अगर प्रधानमंत्री के लिए खतरा इतना बढ़ गया है कि उसके लिए महामृत्युंजय पाठ जरूरी है, तो मैं कल ही अपने घर में खुद पाठ करवाउंगा, बल्कि खुद मंत्र का जाप करूंगा।'
यही नहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए खुद बगुलामुखी मंत्र का जाप भी किया। सीएम चन्नी ने कहा- 'हमें इस बातकी खुशी है कि देश में डेमोक्रेसी है और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक तरह से डांटा है कि कैसे वे एकसाथ दो काम कर रहे हैं। एक तरफ आप अदालत में भी आ रहेबहो और राज्य को शो कॉज नोटिस भी जारी कर दिए हैं। इसलिए, डेमोक्रेटिक सिस्टम में अदालत का होना बहुत जरूरी है। आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राज्य और केंद्र के बीच के झगड़े में राहत दी है।'