Vikas ki kalam

टाटा मोटर्स ने उतारा सफारी का डार्क संस्करण कीमत सुनकर रकेह जाएंगे दंग


टाटा मोटर्स ने उतारा सफारी का डार्क संस्करण 
कीमत सुनकर रकेह जाएंगे दंग






नई दिल्ली

टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एसयूवी सफारी का डार्क संस्करण पेश किया है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 19.05 लाख रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।कंपनी ने बयान में कहा कि सफारी के डार्क संस्करण की बुकिंग शुरू हो गई है। यह वाहन देश भर में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है।

बयान में कहा गया है कि यह वाहन एक्सटी,एक्सटीए, एक्सजेडए, संस्करणों में उपलब्ध है। इसके अलावा इस वाहन में वेंटिलेटेड सीट, एयर प्यूरीफायर के साथ वाई-फाई पर एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले की खूबियां होंगी।

टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और उपभोक्ता सेवा) राजन अंबा ने कहा, बहुत कम समय में डार्क श्रृंखला हमारी यात्री वाहनों की फॉरेवर श्रृंखला की प्रमुख गाड़ी बन गई है। सफारी डार्क संस्करण को पेश किए जाने के बाद इसकी स्थिति और मजबूत होगी।


एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने