CM शिवराज सिंह चौहान ने की
बच्चों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत
भोपाल (मध्यप्रदेश)
3 जनवरी से देश भर में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों का शुभारंभ किया गया। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चों के वैक्सिनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम के शुभारंभ पर उन्होंने प्रदेश भर के भांजे-भांजियो को संबोधित करते हुए कहा कि
मेरे प्रिय बच्चों वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। 8667 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए हैं।
वैक्सीन हमारे पास उपलब्ध है, और सभी बेटे बेटियों से मेरी अपील है वैक्सीन जरूर लगवाएं, यह वैक्सीन हमारी सुरक्षा है।
हमारे डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ, जिला प्रशासन, विद्यालय, महाविद्यालय के हमारे टीचर्स सभी तैयार है यह हमारी पहली प्राथमिकता है।
वैक्सीनेशन करके अपने बच्चों को सुरक्षित कर लें, तुम्हारी सुरक्षा ही हमारा लक्ष्य है। ताकि कोविड का कोई असर न पड़े इसलिए मेरे प्रिय बेटे बेटियों मुझे जहां से भी सुन रहें हो, देरी मत करना यह टीका जरूर लगवा लेना।
बेटे-बेटियों से शिवराज मामा की अपील
वैक्सीन ज़रूर लगवाएं और कोरोना से खुद को बचाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीनेशन अभियान चलाया है अब बेटे बेटियों को टीका लगवाकर इसे सफल बनाना है
प्रधानमंत्री जी ने पूरे देश में वैक्सीनेशन का अभियान प्रारंभ किया है।
मध्यप्रदेश में हमारी कोशिश है की, हम इसी महीने की 20 तारिख तक ही हमारे 15-18 साल तक के बेटे बेटियों को वैक्सीन लगा कर उनका जीवन सुरक्षित बना दें, उन्हे सुरक्षा चक्र दे दें।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान