गंदगी फैलाने वाले रियाज अंसारी पर 15000 का जुर्माना
संभाग क्रमांक 15 सुहागी के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक ने की कार्यवाही
जबलपुर। नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ लगातार चलानी कारवाई की जा रही है। आज इसी कारवाई के अंर्तगत संभाग क्रमांक 15 सुहागी के तहत कार्यवाही की गई। इस संबंध में मुख्य स्वच्छता निरीक्षक धर्मेंद्र राज ने बताया कि आयसा नगर गुर्दा नाले के बाजू में वार्ड नंबर 74 में रियाज अंसारी द्वारा मछली पैकिंग का दूषित कचरा नाले में फेंका जा रहा था, जिसके कारण उनपर 15 हजार रुपये का इस्पाट फाइन किया गया और हिदायत दी गई कि दुबारा ऐसी गलती न करें।