Vikas ki kalam

लगातार घटते कोरोना के केस, 255 मरीजों की मौत, 12 हजार से कम नए मामले...


नई दिल्ली । देश में बीते दिन कोरोना के 11,499 नए केस आए और 255 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 23,598 लोग रिकवर हुए, जिससे अब तक ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,22,70,482 है। रिकवरी रेट 98.52% है। फिलहाल 1,21,881 एक्टिव केस हैं, जिसकी दर 0.28% है। इस समय देश में डेली पॉजिटिविटी रेट 1.01% है और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.36% है। गुरुवार को देश भर में 11,36,133 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 76.57 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। मालूम हो कि कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 177.13 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण दो मरीजों की मृत्यु हुई है और 530 नए मामले सामने आए हैं। भोपाल और सीहोर जिलों में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई है। अब तक राज्य में कोरोना के कारण 10,726 नागरिकों की मृत्यु हो चुकी है। इसके अलावा 530 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें भोपाल जिले में सबसे अधिक 104 संक्रमित शामिल हैं। इंदौर में 36 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या क्रमश: 1048 और 417 है। गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 245 नए मामले सामने आए और महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 12,22,119 हो गए और मृतकों की संख्या 10,924 पर पहुंच गई। राज्य में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 12,08,657 लोग ठीक हो चुके हैं। गुजरात में अभी कोविड के 2,538 मरीज उपचाराधीन हैं।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने