Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

मुरूम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 3 हाईवा चालक गिरफ्तार,

मुरूम का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते 3 हाईवा चालक गिरफ्तार,



 नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) ने बताया कि तिलवारा अन्तर्गत आज दिनंाक 13-2-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवा में जोधपुर पडाव तरफ से हार्ड मुरूम भरकर जबलपुर की ओर ले जाया जा रहा है सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से जोधपुर में पानी की टंकी के पास नाकाबंदी की गयी आज रात लगभग 2 बजे  नीले सफेद रंग का हाईवा क्रमांक एमपी 17 एचएच 4202 जोधपुर पड़ाव तरफ से जबलपुर तरफ आता दिखा जिसे  रोककर चालक से नाम पता पूछा चालक ने अपना नाम ओमप्रकाश केवट  उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम घुन्सौर थाना तिलवारा बताया जिससे हाईवा में लोड मुरूम की रायल्टी के संबंध मेें पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताते हाईवा में लोड हार्ड मुरूम ऐठाखेडा खदान से भरकर लाना बताया ।
इसी प्रकार आज सुबह लगभग 4 बजे एक नीले सफेद रंग का हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 6109 जोधपुर पड़ाव तरफ से जबलपुर आता हुआ दिख उक्त हाईवा को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम कमलेश यादव उम्र 36 वर्ष निवासी क्रेसर बस्ती सगड़ा तिलवारा बताया जिससे रायल्टी के संबंध मेें पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताते हुये हाईवा में लोड हार्ड मुरूम ऐठाखेडा खदान से भरकर लाना बताया। इसी प्रकार आज दिनंाक 13-2-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक नीले सफेद रंग का हाईवा क्रमांक यूपी 92 टी 6722 लम्हेटा वायपास मोड तरफ से जबलपुर तरफ हार्ड मुरूम भरकर आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देेते हुये उक्त हाईवा को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम मुकेश जायसवाल  उम्र 31 वर्ष निवासी मदरटैरेसा पेट्रोल पम्प के पास माढोताल का रहने वाला बताया जिससे रायल्टी के संबंध मेें पूछने पर कोई कागजात नहीं होना बताया एवं हाईवा में लोड हार्ड मुरूम खदान से भरकर लाना बताया।
उपरोक्त तीनों हाईवा चालकों द्वारा द्वारा हार्ड मुरूम का अवैध उत्खन्न कर मुरूम चोरी कर बिना रायल्टी अवैध रूप से परिवहन करना पाया जाने से तीनों हाईवा मय मुरूम के जप्त करते हुये तीनों हाईवा चालकों के विरूद्ध प्रथक प्रथक थाना तिलवारा में धारा 379, 414 भादवि एवं धारा 4(क) खनिज अधिनियम तथा 53(1) गौण खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post