जर्मन लक्जरी कार मैन्युफैक्चरर ऑडी ने भारत में नई क्यू 7 को लॉन्च कर दिया है। ऑडी क्यू 7 में आपको परफॉर्मेंस, स्टाइल, कंफर्ट और बेहतरीन ड्राइविंग का मजा मिलेगा। नई ऑडी क्यू7 डायनैमिक 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन से लैस है। कंपनी ने इसे बेहतरीन कम्फर्ट के साथ पेश किया है। ऑडी ऑडी क्यू 7 प्रीमियम-प्लस वैरिएंट की शुरुआती कीमत 7999000 लाख रुपए और ऑडी क्यू 7 टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 8833000 लाख रुपए एक्स शोरूम है।
इंजन, परफॉर्मेंस
नई ऑडी क्यू 7 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन से लैस है। इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है, जो 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। माइल्ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम शामिल है, जो बेल्ट ऑल्टरनेटर स्टार्टर (बीएएस) को पर्याप्त पावर प्रदान करता है। किसी ऊंचाई से नीचे उतरते समय यह सिस्टम इंजन को 40 सेकेंड के लिए बंद कर देता है। बीएएस इंजन सिस्टम की डिमांड के अनुसार गाड़ी को अपने आप फिर से स्टार्ट कर देता है।
इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे हैं। ऑडी क्यू 7 5.9 सेकंड के समय 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। जबर्दस्त क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और सात ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी ड्राइव सेलेक्ट (ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल) के साथ ऑडी क्यू 7 एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।
इंटीरियर, एक्सटीरियर
नई ऑडी क्यू 7 के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में नया बंपर और मजबूत थ्री डायइमेंशनल इफेफ्ट, हायर एयर इनलेट्स, ऑक्टागोनल आउटलाइन के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल और नया सिल ट्रिम, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप जिसमें दिन के समय लाइट्स जलती है, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेल लैंप इंडिकेटर ड्राइविंग, पैनोरोमिक सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, टिग्रेटेड वॉशर नोज़ल्स के सीथ एडैप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स शामिल है। इसके कलर ऑपशन में कैरारा वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू, समुराई ग्रे और फ्लोरेट सिल्वर शामिल है। यह 2 इंटीरियर रंगों, सैगा बीज और ओकापी ब्राउन में भी आती है। कार के इंटीरियर नया कॉकपिट डिजाइन है। इसमें 2 बड़े टचस्क्रीन है। नई ऑडी क्यू 7 सात सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
इनफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी
ऑडी क्यू 7 ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस (एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो) जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इससें एमएमआई नैविगेशन प्लस के साथ एमएमआई टच रेस्पॉन्स है। हाई रिजोल्यूशन 25.65 सेमी (10.1”) इंच के कलर डिस्प्ले के साथ नैविगेशन की सुविधा भी मिलती है। एयरकंडीशनिंग, फेवरेट्स और शॉर्ट कट्स को कंट्रोल करने के लिए 21.84 सेमी (8.6”) के कलर डिस्प्ले के साथ रिमोट एमएमआई टच कंट्रोल पैनल ऑफर किया जाता है।
आराम और सुरक्षा
लेदर सीट, फ्रंट में कम्फर्ट सेंटर आर्मरेस्ट, ड्राइवर साइड मेमोरी फंक्शन से लैस फ्रंट सीट, ड्राइवर की सहायता एवं सुविधा के लिए स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री के कैमरे के साथ पार्क असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग दी गई है, ज्यादा सुरक्षा के लिए इन्हें 8 एयर बैग्स से लैस किया गया है।
ऑफ्टर सेल फायदा
इसमें स्टैंडर्ड 2 साल की वॉरंटी मिलती है, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है। 5 साल का रोड असिस्टेंट (आरएसए) मिलता है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है। गाड़ी के खरीद की तारीख के 7 साल के भीतर उपभोक्ता बेसिक एवं कॉम्प्रीहेंसिव सर्विस प्लान खरीद सकते हैं।
ऑडी इंडिया के हेडबलबीर सिंह ढिल्लन ने लॉन्चिंग पर कहा, ''साल की शुरुआत करने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता था कि हम भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार को लॉन्च करें। कई सालों से ऑडी क्यू 7 हमारी क्यू रेंज का आइकन है। हमें पूरा विश्वास है कि नया मॉडल अपने नए लुक और अपग्रेडेड फीचर्स के कारण सभी कारों को पीछे छोड़ देगा। ऑडी क्यू7 की ऑन रोड एवं ऑफ रोड दोनों जगहों पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस है, जिसके कारण यह गाड़ी दूसरी गाड़ियों से अलग नजर आती है।''
ढिल्लन ने कहा, ''इस साल 2022 में कई हाई वॉल्यूम मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें कई बेहतरीन प्रॉडक्ट्स शामिल होंगे। अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो के साथ हमें बिक्री में जबर्दस्त परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। अभी बहुत कुछ आने का इंतजार है और आज का दिन ऑडी इंडिया के लिए एक और बेहतरीन वर्ष की शुरुआत का दिन है।''
इंजन, परफॉर्मेंस
नई ऑडी क्यू 7 3.0 लीटर के वी6 टीएफएसआई इंजन से लैस है। इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी है, जो 340 हॉर्सपावर और 500 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। माइल्ड हाइब्रिड में 48 वोल्ट का इलेक्ट्रिकल सिस्टम शामिल है, जो बेल्ट ऑल्टरनेटर स्टार्टर (बीएएस) को पर्याप्त पावर प्रदान करता है। किसी ऊंचाई से नीचे उतरते समय यह सिस्टम इंजन को 40 सेकेंड के लिए बंद कर देता है। बीएएस इंजन सिस्टम की डिमांड के अनुसार गाड़ी को अपने आप फिर से स्टार्ट कर देता है।
इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटे हैं। ऑडी क्यू 7 5.9 सेकंड के समय 0-100 किमी की रफ्तार पकड़ लेती है। जबर्दस्त क्वॉट्रो ऑल व्हील ड्राइव, एडेप्टिव एयर सस्पेंशन और सात ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी ड्राइव सेलेक्ट (ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक, एफिशिएंसी, ऑफ-रोड, ऑल-रोड और इंडिविजुअल) के साथ ऑडी क्यू 7 एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है।
इंटीरियर, एक्सटीरियर
नई ऑडी क्यू 7 के फीचर्स की बात करें तो इसके फ्रंट में नया बंपर और मजबूत थ्री डायइमेंशनल इफेफ्ट, हायर एयर इनलेट्स, ऑक्टागोनल आउटलाइन के साथ सिंगल फ्रेम ग्रिल और नया सिल ट्रिम, मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप जिसमें दिन के समय लाइट्स जलती है, डायनेमिक टर्न इंडिकेटर, एलईडी टेल लैंप इंडिकेटर ड्राइविंग, पैनोरोमिक सनरूफ, हाई ग्लॉस स्टाइलिंग पैकेज, टिग्रेटेड वॉशर नोज़ल्स के सीथ एडैप्टिव विंड शील्ड वाइपर्स शामिल है। इसके कलर ऑपशन में कैरारा वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू, समुराई ग्रे और फ्लोरेट सिल्वर शामिल है। यह 2 इंटीरियर रंगों, सैगा बीज और ओकापी ब्राउन में भी आती है। कार के इंटीरियर नया कॉकपिट डिजाइन है। इसमें 2 बड़े टचस्क्रीन है। नई ऑडी क्यू 7 सात सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।
इनफोटेनमेंट और कनेक्टिविटी
ऑडी क्यू 7 ऑडी वर्चुअल कॉकपिट और ऑडी स्मार्टफोन इंटरफेस (एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो) जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इससें एमएमआई नैविगेशन प्लस के साथ एमएमआई टच रेस्पॉन्स है। हाई रिजोल्यूशन 25.65 सेमी (10.1”) इंच के कलर डिस्प्ले के साथ नैविगेशन की सुविधा भी मिलती है। एयरकंडीशनिंग, फेवरेट्स और शॉर्ट कट्स को कंट्रोल करने के लिए 21.84 सेमी (8.6”) के कलर डिस्प्ले के साथ रिमोट एमएमआई टच कंट्रोल पैनल ऑफर किया जाता है।
आराम और सुरक्षा
लेदर सीट, फ्रंट में कम्फर्ट सेंटर आर्मरेस्ट, ड्राइवर साइड मेमोरी फंक्शन से लैस फ्रंट सीट, ड्राइवर की सहायता एवं सुविधा के लिए स्पीड लिमिटर के साथ क्रूज कंट्रोल, 360 डिग्री के कैमरे के साथ पार्क असिस्ट और स्टीयरिंग असिस्ट के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग दी गई है, ज्यादा सुरक्षा के लिए इन्हें 8 एयर बैग्स से लैस किया गया है।
ऑफ्टर सेल फायदा
इसमें स्टैंडर्ड 2 साल की वॉरंटी मिलती है, जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है। 5 साल का रोड असिस्टेंट (आरएसए) मिलता है, जिसे 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है। गाड़ी के खरीद की तारीख के 7 साल के भीतर उपभोक्ता बेसिक एवं कॉम्प्रीहेंसिव सर्विस प्लान खरीद सकते हैं।
ऑडी इंडिया के हेडबलबीर सिंह ढिल्लन ने लॉन्चिंग पर कहा, ''साल की शुरुआत करने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं हो सकता था कि हम भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार को लॉन्च करें। कई सालों से ऑडी क्यू 7 हमारी क्यू रेंज का आइकन है। हमें पूरा विश्वास है कि नया मॉडल अपने नए लुक और अपग्रेडेड फीचर्स के कारण सभी कारों को पीछे छोड़ देगा। ऑडी क्यू7 की ऑन रोड एवं ऑफ रोड दोनों जगहों पर जबर्दस्त परफॉर्मेंस है, जिसके कारण यह गाड़ी दूसरी गाड़ियों से अलग नजर आती है।''
ढिल्लन ने कहा, ''इस साल 2022 में कई हाई वॉल्यूम मॉडल लॉन्च किए जाएंगे, जिसमें कई बेहतरीन प्रॉडक्ट्स शामिल होंगे। अलग-अलग तरह के प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो के साथ हमें बिक्री में जबर्दस्त परफॉर्मेंस मिलने की उम्मीद है। अभी बहुत कुछ आने का इंतजार है और आज का दिन ऑडी इंडिया के लिए एक और बेहतरीन वर्ष की शुरुआत का दिन है।''
Tags
top