भंडारे के प्रसाद को लेकर हुआ विवाद,मारपीट के बाद आरोपी फरार
जबलपुर
थाना हनुमानताल में दिनंाक 12-2-22 की रात लगभग 11-45 बजे सतीष चौधरी उम्र 35 वर्ष निवासी बड़ी मदार टेकरी रविदास मंदिर के पास हनुमानताल ने रिपेार्ट दर्ज कराई कि दिनंाक 12-2-22 की रात लगभग 9-30 बजे रविदास मंदिर में भण्डारा चल रहा था जहां पर वह खिचड़ी बांट रहा था उसी समय पड़ोस में रहने वाला शिवा चौधरी एवं अपने भाई अनुज चौधरी के साथ आया और उससे खिचड़ी मंागने लगा तो उसने कहा कि पहले बच्चों केा दे दूं फिर तुम लोगों को देता हूॅ, इसी बात पर से दोनों गाली गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो शिवा चौधरी ने किसी धारदार चीज से हमलाकर गाल में चोट पहुॅचा दी तथा दोनों भाई जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 323, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।