Vikas ki kalam

नेपाल में इन खास जगहों पर एक बार घूमने जरूर जाएं, खूबसूरती का राजा कह जाने वाले जगह...

नेपाल दुनिया के खूबसूरत देशों में से एक है ये भारतियों के बीच भी घूमने के लिए काफी पसंद किया जाता है इस देश को पर्यटकों के बीच ‘दुनिया की छत’ के रूप में भी जाना जाता है खूबसूरती से भरा नेपाल एक हिमालयी देश है, जहां हर कोई घूमना पसंद करता है अगर आप भी भारत के पड़ोसी इस देश में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो फिर यहां के पर्यटन स्थल जहां आप घूमने जा सकते हैं।

1. काठमांडू घाटी में स्थित भक्तपुर नेपाल में घूमने वालों को अपनी तरफ खींचने का काम करता है भक्तपुर को भक्तों का शहर भी कहा जाता है यह शहर भीड़भाड़ से दूर शांति और सुकून को देने वाला है इस शहर में 15 वीं शताब्दी की संरचना दरबार स्क्वायर या 55-विंडो पैले यहां का आकर्षण है अगर आप नेपाल जाएं तो यहां जरूर करिए।

2. पशुपतिनाथ मंदिर भले नेपाल में बसा हो लेकर भारतियों के बीच ये काफी फेमस है ये मंदिर काठमांडू शहर से 3 किलोमीटर दूर पूर्व में सुंदर और पवित्र बागमती नदी के किनारे पर बसा हुआ है खूबसूरत नजारों से घिरा ये मंदिर भगवान शिव को समर्पित है साल 1979 में पशुपतिनाथ मंदिर को यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया था

3. नगरकोट नेपाल में घूमने वाली जगह में से एक है अगर आप हिमालय के पर्वतों को उनकी खूबसूरती को देखना चाहते हैं तो नागरकोट का रूख जरूर करिए नागरकोट, नेपाल की सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक हैं कहते हैं यहां से हिमालय के 13 में से 8 हिमालय पर्वतमाला को देख सकते हैं

4. पोखरा नेपाल की खूबसूरती को खास रूप से पेश करता है ये एक बहुत ही बेहतरीन प्लेस है.हिमालय पर्वत की तलहटी में फैला पोखरा हर किसी के घूमने के लिए बहुत की खास है इस जगह को घूमना हर कोई खास रूप से पसंद करता है आप नेपाल जाएं तो यहां जरूर जाएं

5. काठमांडू नेपाल की सांस्कृतिक राजधानी है, जो घूमने का बेस्ट ऑप्शन कहा जाता है नेपाल घूमना खुद में काफी खास है यहां घूमने आने वाले यात्रियों को आनंदमय वातावरण मंत्रमुग्ध कर देता है ये कई खूबसूरत नजारों से भरा है. काठमांडू, अपने मठों, मंदिरों और आध्यात्मिकता के साथ एक शांति वाली जगह है

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने