Vikas ki kalam

एक ही गाड़ी पर सवार होकर रोडशो करते नजर आए सिद्धू , चन्नी...

अमृतसर । पंजाब विधानसभा चुनाव में लगातार बंटी नजर आई कांग्रेस अब एकजुटता दिखाने की कोशिश में जुटी है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को नवजोत सिंह सिद्धू के लिए प्रचार किया। दोनों नेता एक ही गाड़ी पर सवार होकर रोडशो करते नजर आए। यही नहीं शुक्रवार को नवजोत सिंह सिद्धू भी सीएम चन्नी की दोनों सीटों चमकौर साहिब और भदौर में चुनाव प्रचार करने जाएंगे। इसके अलावा सुनील जाखड़ को बल्लुआना, मानसा, होशियारपुर, धुरी, गुरदासपुर, लुधियाना और रामपुर फूल में प्रचार कर रहे हैं। पंजाब में कांग्रेस के इलेक्शन कंट्रोल रूम के प्रभारी गोकुल बुटैल ने कहा, 'अगले दो से तीन दिन बेहद अहम हैं। इस दौरान हमें विपक्षी पार्टियों के नैरेटिव का काट निकालनी होगी। हमने सोशल मीडिया पर भी अपनी उपस्थिति बढ़ाई है। आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार दबाव की स्थिति का सामना कर रही कांग्रेस अब आखिरी दिनों में एकजुट नजर आना चाहती है। यहां तक कि हर दिन चुनाव प्रचार पर नजर रखने के लिए पार्टी के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल, अजय माकन समेत कई लोग मौजूद हैं। पार्टी ने एकता और अनुशासन दिखाने के लिए बीते कुछ दिनों में कड़े ऐक्शन भी लिए हैं। पार्टी के सीनियर नेता केवल ढिल्लों को कांग्रेस से बाहर कर दिया गया है। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उनकी जगह पर मनीष बंसल को पार्टी का टिकट दिया गया है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। हिंदू बहुल इस सीट पर मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है और अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया भी मजबूत नजर आ रहे हैं। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू के लिए पार्टी में मजबूत दिखना और एकजुट नजर आना अहम था। माना जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी की अमृतसर ईस्ट की विजिट भी इसी चलते हुई थी। यहां तक कि उन्होंने अपने कार्यक्रमों में बदलाव कर अमृतसर ईस्ट जाने का फैसला लिया था। हालांकि इस बीच रोड शो के एक रूट पर प्रवासी मजदूरों के एक समूह ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का विरोध भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने