कोलकाता पश्चिम बंगाल में चार नगर निगमों के चुनाव में टीएमसी ने बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है। यहां 12 फरवरी को मतदान हुए थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बिधाननगर नगर निगम में टीएमसी ने 41 में से 24 सीटों पर कब्जा कर लिया था वहीं 10 पर आगे चल रही थी। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि यहां भी टीएमसी की जीत सुनिश्चित हो चुकी है।
ममता बनर्जी ने ट्वीट करके कहा, 'एक बार फिर जीत। यह मां माटी मानुष की जीत है। मैं असनसोल, बिधाननगर, सिलिगुड़ी और चंदानगर के लोगों को दिल से बधाई देती हूं। आप सभी लोगों ने टीएमसी पर विश्वास जताया मैं इसके लिए आभारी हूं।'
बता दें कि असनसोल, बिधाननगर, सिलिगुड़ी और चंदानगर में 12 फरवरी को चुनाव हुए थे। अब तक स्पष्ट हो चुके परिणामों की बात करें तो असनसोल में टीएमसी ने 43, सीपीआईएम ने दो, भाजपा ने तीन और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की। सिलीगुड़ी में मेयर रहे अशोक भट्टाचर्जी भी चुनाव हार गए। वह लेफ्ट के जानेमाने नेता हैं।