उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक समय अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पारस कलनावत (Paras Kalnavat) को एक नहीं, बल्कि लगातार 26 बार कॉल की थीं। क्यों? चलिए जानें।
ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम उर्फी जावेद एक समय अनुपमा फेम पारस कलनावत के साथ रिलेशन में थीं, लेकिन अब दोनों अलग हो चुके हैं।
उर्फी अपनी ड्रेसेस की तरह ही ओपन मांइडेड हैं और अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर उन्होंने अपने पुराने रिलेशनशिप के बारे में बताया था।
उर्फी का कहना था कि एक बार वह अपने एक्स से बहुत ही मजेदार बदला ली थीं।
उर्फी ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर एक्स बॉयफ्रेंड को याद करते हुए कैप्शन में लिखा था, 16 मिस कॉल?
उर्फी का कहना था कि एक समय था जब वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड को 26 बार फोन किया था, क्योंकि वह फोन उठाकर जवाब नहीं दे रहा था।
इतना ही नहीं, ब्रेकअप के बाद उर्फी ने अपने एक्स को पजेसिव भी बताया था।
बता दें कि उर्फी ने पारस कलनावत पर अनुपमा शो में काम न करने देने का भी आरोप लगाया था। सोशल मीडिया पर हमेशा अपनी ड्रेसेस के लिए छाई रहने वाली उर्फी फिल्हाल खुद को सिंगल बताती हैं।
Tags
top