Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

इधर इन्वेस्टिगेशन करती रही पुलिस उधर बकरी चराने वाले नें खोज निकाला नरकंकाल परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

 


इधर इन्वेस्टिगेशन करती रही पुलिस
उधर बकरी चराने वाले नें खोज निकाला नरकंकाल
परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप



 जबलपुर।

बीते दिनों गोसलपुर क्षेत्र के रेत कारोबारी के अपहरत हुए पुत्र का अस्थि कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।एक ओर जहां परिवार में शोक व्याप्त है।तो वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीयजनों में पुलिसिया कार्यवाही को लेकर खासा असंतोष नज़र आ रहा है।


ये है मामला


जबलपुर के गोसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत कारोबारी शंकरगढ़ निवासी मलखान सिंह का बेटा 25 वर्षीय राहुल उर्फ गोलू का  2 मार्च को अपहरण किया गया था। बताया जा रहा था कि शाम 5:00 बजे गोलू दोस्तों से मिलने के लिए घर से निकला था।उसके बाद वापस घर नहीं लौटा इसी दिन शाम को राहुल उर्फ गोलू के मोबाइल से किसी ने मलखान सिंह को कॉल किया और राहुल उर्फ गोलू का अपहरण करने की बात बोल कर उसे छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी। राहुल एक हाथ व पैर से कमजोर की था।


धर्मपुरा के जंगलों में मिला नरकंकाल


बीती रात ह्रदयनगर के धर्मपुरा जंगल में झाड़ियों के बीच खदान में एक नरकंकाल पड़ा मिला है।गाँव के ही एक बकरी चराने वाले ने इसकी सूचना दी।सूचना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया।


कपड़ों और जूतों से कंकाल की शिनाख्त


घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने अपहरत युवक के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कंकाल के साथ मिले जूते और कपड़ों की शिनाख्त कर अपहरत युवक राहुल के होने की पुष्टि की।


परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप


अपहृत युवक का शव मिलने से परिजनों में पुलिस की कार्यवाही को लेकर खासा रोष देखा जा रहा है। परिजनों के अनुसार थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर अपहरण की वारदात होती है। एक हफ्ते बीत जाने के बावजूत भी पुलिस सिर्फ जांच होने की बात करती है। इधर इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल की जांच के बावजूत एक बकरी चराने वाला शव को खोज निकालता है। कहीं न कहीं ये बात पुलिस की जांच कार्यवाही पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।


नागेंद्र सिंह (परिजन)






 


 

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post