डॉ संजय मिश्रा क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर संभाग ने स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की
कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं जबलपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में क्षेत्रीय संचालक डॉ संजय मिश्रा द्वारा जबलपुर जिले में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान क्षेत्रीय संचालक द्वारा जबलपुर स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई. जबलपुर जिला वर्तमान में मातृ स्वास्थ्य सेवाओं एवं सीएम हेल्पलाइन निराकरण में राज्य स्तर पर जारी रैंकिंग में प्रथम स्थान पर है.
डॉ मिश्रा ने सभी जिला एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर कम करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कसर बाकी ना रखें.
हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य करें. सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि अनमोल एप में गर्भवती महिलाओं की जानकारी ठीक से प्रविष्टि करें जिससे समय पर शासन द्वारा प्रदान किए जा रहे आर्थिक लाभ हितग्राही को दिए जा सकें.
समीक्षा बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डी मोहंती, संभागीय कोऑर्डिनेटर श्री निहार दीवान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री विजय पांडे, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप नामदेव, जिला मॉनिटरिंग अधिकारी सुश्री श्रेया अवस्थी सहित जिला एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे.