आईटीवी आरक्षक भर्ती में आए उम्मीदवार की हुई मौत
जबलपुर में आईटीवी आरक्षक की भर्ती में आए एक उम्मीदवार की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी मौत हो गई मौत की जानकारी लगने के बाद मृतक के परिवार में शोक का माहौल व्याप्त है बताया जाता है कि बालाघाट जिले का रहने वाला प्रभुदयाल जिसकी उम्र 21 साल है वो जबलपुर में आईटीबी आरक्षक कि भर्ती में शामिल होने आया था। मृतक प्रभूदयाल की दौड़ के दौरान तबीयत खराब हुई जँहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आपको बता दे की इसके पहले ASFI आरक्षक भर्ती परीक्षा के दौरान दो उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। आरक्ष की मौत के बाद भर्ती परीक्षा को स्थगित कर दिया गया । देश मे इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और ऐसे में सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन उम्मीदवारो की जान से खिलवाड़ साबित हो रहा है।