दिल्ली में अचानक बढ़ा कोविड-19 संक्रमण
महज एक दिन में मिले 1447 नये मामले
नई दिल्ली । दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 1447 नये मामले मिले, और एक संक्रमित की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिरकर 5।98 प्रतिशत रह गई है। संक्रमण के सभी नये मामलों का पता एक दिन पहले की गई 24,203 लोगों की जांच के बाद लगा। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,934 नये मामले दर्ज किये गये थे और इससे किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन तब संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत थी।
आगे पढ़िए -7 से 11 साल के बच्चों को जल्द मिल सकेगी कोरोना की वैक्सीन
देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 17,336 नए मामले सामने आए हैं। यह कल के मुकाबले 30.2 फीसदी का उछाल है। कल कुल 13,313 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड से मौत की दर भी बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है।
भारत में फंसे छात्रों की वापसी के लिए चीन कर रहा चालाकी जानिए क्या है कारण
जानिए कैसे 70 साल के इश्कबाज डॉक्टर को लगाया गया करोड़ों का चूना