Vikas ki kalam

सीएम शिवराज का 22 कि.मी लंबा रोड शो,मुखिया के स्वागत को टूट पड़ी जनता

 सीएम शिवराज का 22 कि.मी लंबा रोड शो,मुखिया के स्वागत को टूट पड़ी जनता



जबलपुर।

 भारतीय जनता पार्टी महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार एवँ पार्षद प्रत्याशियो के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शहर की पूर्व, उत्तर एवँ पश्चिम विधानसभाओं में रोड शो किया।


महाराष्ट्र सियासी दंगल में अमित शाह की एंट्री के बाद उद्धव ठाकरे का इस्तीफा क्या यह सिर्फ एक इत्तेफाक है या फिर इसके पीछे छुपा है गहरा राज पढ़िए पूरी खबर


रोड शो में मुख्यमंत्री ने जबलपुर की जनता से अपील करते हुए कहा विकास की कड़ी में एक माला और पिरोते हुए नगर निगम  के महापौर पद के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार और जबलपुर के सभी वार्डो के पार्षद प्रत्याशीयों को विजय बनाने आगामी 6 जुलाई को होने वाले नगर निगम चुनाव में भाजपा की बटन दबाए और प्रदेश के साथ ही जबलपुर में हो रहे विकास कार्यो को गति देने में अपना योगदान दे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का रोड शो पूर्व विधानसभा के चुंगी चौकी से प्रारम्भ हुआ जो कांचघर चौक, शीतलामाई, सरकारी कुँआ, भानतलैया, घमापुर चौक, कंजड़ मोहल्ला, बेलबाग तिराहा से उत्तर विधानसभा में फूटाताल, खटीक मोहल्ला, सराफा चौक, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, बड़े महावीर मंदिर, शंकर घी भंडार, गढ़ाफाटक, रानीताल चौक, दयानगर तिराहा, लेबर चौक, कछपुरा ब्रिज से पश्चिम विधानसभा में गौतम जी मढ़िया, संजीवनी नगर गेट, रॉयल स्कूल तिराहा, शाहीनाका, पंडा की मढ़िया, गढ़ा बाजार, आंनद कुंज, बी.टी. तिराहा, शारदा चौक, सुप्तेश्वर मंदिर, गुप्ता होटल, गुप्तेश्वर चौक, कृपाल चौक, हाऊसिंग बोर्ड चौराहा, हाथीताल रेलवे क्रोसिंग, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, कटंगा तिराहा, बंदरिया तिराहा, रामपुर तिराहा, बादशाह हलवाई मंदिर, झंडा चौक होते हुए ग्वारीघाट में समाप्त हुआ।


कांग्रेस के वोट काट कर भाजपा की मदद करते हैं ओवैसी-विवेक तंखा


मुख्यमंत्री के रोड शो में महापौर प्रत्याशी डॉ जितेंद्र जामदार के साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साँसद राकेश सिंह, मप्र के कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव, प्रदेश उपाध्यक्ष साँसद सुमित्रा वाल्मीकि, प्रदेश मंत्री आशीष दुबे,प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विधायक अशोक रोहाणी, नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, ग्रामीण अध्यक्ष रानू तिवारी, पूर्व विधायक शरद जैन, अंचल सोनकर, हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले अभिलाष पांडे, दीपांकर बनर्जी, अरविंद पाठक, राममूर्ति मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने