Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

इन्दौर से खंडवा जा रही यात्री बस 40 फीट गहरी खाई में गिरी - 5 की मौत, 45 घायल -

 इन्दौर से खंडवा जा रही यात्री बस 40 फीट गहरी खाई में गिरी - 5 की मौत, 45 घायल 



मुख्यमंत्री चौहान ने जतायी संवेदना, दोषियों की पहचान कर कार्रवाई के दिए निर्देश :

इन्दौर । मध्य प्रदेश की आर्थ‍िक राजधानी इन्दौर के निकट सिमरोल थाना क्षेत्र में भेरूघाट पर हृदय-विदारक सड़क हादसा हो गया, घाट पर अंधगति से एकाएक मुड़ने के दौरान निजी कम्पनी की यात्री बस अनियंत्र‍ित हो गई और करीब 40 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं 45 लोग घायल बताये जा रहे है। घायलों में 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पढ़ना ना भूलें 70 साल के इश्कबाज डॉक्टर के साथ हुई करोड़ों की ठगी

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से बस में दबे लोगों को बाहार निकाला और 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें उपचार के लिए इन्दौर पहुंचाया, यहां एम.वाय. अस्पताल में सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। बस इन्दौर से खंडवा जा रही थी। घटना आज शाम करीब 4 बजे की बताई गई है। बस महाकाल ट्रेवल्स की बताई जा रही है। राहगीरों ने बताया कि बस में 50 से 60 लोग भरे हुए थे। इन्दौर से भी चार एम्बुलेंस घटना स्थल पर भेजी गई थी। 

 तीन मृतकों की हुई पहचान, दो अज्ञात 

दुर्घटना में मरने वालों में तीन लोगों की पहचान हुई है, इनमें प्रतिला राजकुमार (उम्र 27) निवासी बिलासपुर, झरोखा बाई पति लक्ष्मण शिंदे उम्र 60 साल, निवासी कोटला खेड़ी, थाना सनावद जिला खरगोन, नंदू पिता गंगाराम करोले उम्र 65, निवासी मोरगढ़ी थाना मांधाता, जिला खंडवा शामिल है, जबकि दो मृतक (एक महिला व एक पुरूष) अज्ञात है, इनकी उम्र क्रमश: 34 व 45 साल की लग रही है। 

मोटरसाइकिल खरीदने का है मन,तो जल्दी करें क्योंकि हीरोमोटोकॉर्प बढ़ा रहा है मोटरसाइकिल के दाम

13 बच्चों सहित 45 घायल 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में 46 लोगों के घायल होने की ख़बर है, इनमें 13-14 बच्चे बताये गये है। इनमें गिरीराम नरेन्द्र, सरस्वती अजय, आशुतोष यादव, राजकुमार तेजराम, अजय मिश्रीलाल बंजारा, परवेज खान, बद्री पवार, शेख इकबाल, बालू अनारसिंह बामने, राहुल चेतराम, सारिका राहुल, प्रकाश मोतीराम, तस्लीम हनाम, शाहिदा हनाम, हीरालाल, संजूबाई, अब्दुल रसीद, भाईराम, नीतू तेजमल, पूर्ण‍िमा डोरिया, रिबान देवसिंह डेरिया, सरस्वती अजय, सविता बंजारे, आयुष राजकुमार, सीमा अजय, सुरेखा उदयसिंह, आलिया राजकुमार, साधना अजय, आशीष अजय, खुशी नानसिंह, बद्री जयसिंह, विकास नानसिंह, भूरीबाई नानसिंह, रामकुमार दशरथ, साकिब रफ‍िक, रेशमा जावेद खान, गब्बर गगन, करण बिलतु, अख‍िलेश मनिराम, रोहित रोशन, ममता नारायण व दो अन्य घायलों की पहचान नहीं हो सकी है, जो गंभीर रूप से घायल है।  

मुख्यमंत्री चौहान ने जतायी संवेदना, दोषियों की पहचान कर कार्रवाई के दिए निर्देश 

इन्दौर खंडवा मार्ग पर सिमरोल के निकट भेरूघाट बस दुर्घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गहन दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दुर्घटना में हताहत हुए यात्रियों के बेहतर से बेहतर उपचार के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं। 

कीमती गहने खरीदने वालों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें पढ़िए पूरी खबर

घटना की जानकारी मिलते ही मौक़ा स्थल पर पहुँचे कलेक्टर मनीष सिंह से उन्होंने मोबाइल पर पूरी जानकारी ली और निर्देश दिये की इस दुर्घटना में दोषियों की पहचान करें और उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना में मृत यात्रियों के परिजनों के लिए शासन के नियमों के अनुसार राहत राशि दिए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कलेक्टर मनीष सिंह को निर्देश दिये कि वे स्वयं अपनी निगरानी में घटना में घायल यात्रियों का बेहतर से बेहतर उपचार कराएं।

कलेक्टर सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि इस बस दुर्घटना में मृतकों को चार-चार लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। प्राप्त निर्देशानुसार सभी घायलों का निशुल्क और समुचित उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर सिंह ने बताया कि आज हुई इस बस दुर्घटना में पाँच यात्रियों की मृत्यु की प्रारंभिक सूचना है। वहीं 10 गंभीर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से एमवाय हास्पिटल लाया जा रहा है।

गुपचुप भारत की जमीन में कब्जा कर रहा है नेपाल जानिए क्या है कारण


Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post