50 हजार की घूस लेते पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर
कानपुर
कानपुर पुलिस में एडिशनल डीसीपी पूर्वी राहुल मिठास के कार्यालय में तैनात महिला दरोगा को क्राइम ब्रांच ने 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला दारोगा कोतवाली में तैनात एक होमगार्ड के साथ पनकी स्थित एक घर में सैक्स रैकेट की सूचना पर छापा मारने गई और मौके से जालौन के दो कारोबारियों को पकड़कर उन्हें बंधक बना लिया था। वह दोनों कारोबारियों को करीब तीन घंटे तक अपनी कार में बैठा कर शहर भर में घूमती रहीं और छोड़ने के एवज में 15 लाख रुपये मांगे। किसी तरह से दोनों कारोबारी उसके चंगुल से छूटे और पुलिस आयुक्त से मिलकर उन्हे पूरी बात बतायी। इस पर पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच को लगाकर महिला दरोगा को घूस लेते गिरफ्तार करा दिया। महिला दोरागा, होमगार्ड और रैकेट चलाने वाली महिला के खिलाफ पनकी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया ।
क्या उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र में बचा पाएंगे अपनी सरकार जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
फिलहाल नहीं होगी बैंकों की हड़ताल जानिए किन शब्दों पर काम पर वापस आए बैंक कर्मी
इस मामले में पुलिस ने महिला दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसका साथी होमगार्ड अभी भी फरार है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पनकी इलाके में बने घर में सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था, जहां बाहर से आए व्यापारियों को देह व्यापार में संलिप्त युवतियां उपलब्ध कराई जाती हैं। अब पुलिस सेक्स रैकेट चलाने वाले संचालक और संचालिका से भी दरोगा के जोड़े तारों की जांच करेगी। पुलिस की जांच में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है कि बिना किसी शिकायत के और अपने कार्य क्षेत्र से बाहर जाकर सिर्फ वसूली के उद्देश्य से महिला दरोगा ने छापेमारी की थी, जबकि महिला दरोगा संबंधित थाने में ना तो तैनात है न हीं सेक्स रैकेट से जुड़े किसी मामले की वह जांच कर रही थी।