Vikas ki kalam,जबलपुर न्यूज़,Taza Khabaryen,Breaking,news,hindi news,daily news,Latest Jabalpur News

प्रेमी की चाहत में 6 साल के बेटे का कत्ल, आरोपी महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार



प्रेमी की चाहत में 6 साल के बेटे का कत्ल,
आरोपी महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार



वडोदरा | जिले के पसवा गांव से एक दिल दहलाने देनेवाली घटना सामने आई है| जिसमें प्रेमी को पाने की चाह में एक माता ने अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया| इस मामले में पुलिस ने विवाहिता समेत उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्यवाही शुरू की है| जानकारी के मुताबिक वडोदरा जिले की सावली तहसील के पसवा गांव निवासी सुमित्रा परमार दो संतानों की माता है| 8 साल पहले सुमित्रा की शादी मुकेश गोविंदभाई परमार के साथ हुई थी| पिछले एक साल से सुमित्रा के अपने मायके के निकट रहनेवाले किशन मनहरभाई रावल के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे| विवाहेत्तर संबंधों के चलते सुमित्रा अपनी संतानों का भी ध्यान नहीं रखती और आए दिन अपने प्रेमी किशन से मिलने पंचमहल जिले की कालोल तहसील के वेजलपुर आती-जाती रहती| पति मुकेश को जब सुमित्रा के किशन के प्रेम संबंधों के बारे में पता चला तो उसे फटकार लगाई| 


लेकिन फटकार का सुमित्रा पर कोई असर नहीं हुआ और उसने किशन से संबंध बरकरार रखे| हत्या से पहले 26 जून को पति मुकेश को नमक लेने भेज दिया| दूसरी ओर किशन कार में सुमित्रा से मिलने पहुंच गया| स्थानीय लोगों ने किशन को देख लिया और उसे पकड़ कर ले आए| उसके बाद सुमित्रा के मायके वालों को बुलाया और उनकी बेटी की करतूतों से अवगत कराया| जिसके बाद सुमित्रा के माता-पिता समेत स्थानीय ग्रामवासियों ने उसे काफी समझाया|
लेकिन सुमित्रा पर इसका भी कोई असर नहीं हुआ| दूसरे ही दिन मुकेश और सुमित्रा के बीच झगड़ा हुआ| उस वक्त सुमित्रा ने पति को धमकी दी कि तुझे जो करना है कर ले, मैं सभी ठिकाने लगा दूंगी और किशन के साथ ही रहूंगी| इतना ही नहीं उसने अपने पति से कहा कि वह यहां से निकल जाए| बाद में मुकेश अपनी नौकरी के लिए निकल गया| मुकेश के जाने के बाद सुमित्रा प्रेमी किशन से मिलने जाना चाहती थी, लेकिन 6 वर्षीय बेटा बाधा बन रहा था| जिससे दोपहर के वक्त सुमित्रा ने अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या को दुर्घटना में खपाने के लिए उसका सिर घर के पीछे खंभे में फंसा दिया| जिसके बाद सुमित्रा वहां से फरार हो गई| आसपास के लोगों को जब पता चला तो उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी| घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सुमित्रा और उसके प्रेमी किशन के खिलाफ न सिर्फ मामला दर्ज किया, बल्कि दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे ठूंस दिया|

Post a Comment

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

Previous Post Next Post