जबलपुर में 69 नए चेहरों के साथ पार्षद पद का दांव खेल रही भाजपा
जबलपुर, । लंबी जद्दोजहद के बाद भाजपा ने शुक्रवार की दोपहर में सभी ७९ वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। ऐन वक्त पर जहां विरोध हो रहा था उन वार्डो में नाम बदलने के बाद सूची को अंतिम रुप दे दिया गया था। इस बार सूची में करीब ६० फीसदी नए चेहरे उतारे गए है। कुछ एकदम नए है तो एक बहुत पुराना चेहरा रुपराम पटेल भी मैदान में उतारा गया है। इस तरह से लगभग १० पुराने पार्षदों को टिकिट दी गई हैं बाकी सारे नए चेहरे चुनाव मैदान में उतारें गये है।
अनुशासन वाली पार्टी में भीतरी असंतोष बिखरा
इधर अनुशासन के लिए पहचाने जाने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष की लहर दौड़ चुकी है। कहीं खुलकर तो कहीं दबे लहजों में बगावत साफ नजर आ रही है। कार्यकर्ता प्रदर्शन भी कर रहे है तो कुछ खून का घूंट पीकर शांत भी है। अब ये मामला क्या गुल खिलायेगा ये आनेवाला वक्त ही बताएगा।
इनकी पुख्ता हुई दावेदारी
गढ़ा वार्ड क्रमांक १ से दिलीप पटेल, स्वामी वीरेन्द्र पुरी वार्ड क्रमांक २ से राहुल साहू, त्रिपुरी वार्ड क्रमांक ३ से सुनील पुरी गोस्वामी, शंकर शाह नगर वार्ड क्रमांक ४ से श्रीमति पूनम प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक ५ से हृदेश राजपूत, इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक ६ से श्रीमति प्रिया संजय तिवारी, वीरसावरकर वार्ड क्रमांक ७ से श्रीमति पूजा श्रीराम पटेल, ग्वारीघाट वार्ड क्रमांक ८ से श्रीमति शारदा कुशवाहा, दादा बाबूराव परांजपे वार्ड क्रमांक ९ से श्रीमति मालती चौधरी, गुप्तेश्वर वार्ड क्रमांक १० से श्रीमति निशा राठौर, गिरीराज किशोर कपूर वार्ड क्रमांक ११ से राजकुमार पटेल, जार्ज डिसिल्वा वार्ड क्रमांक १२ से श्रीमति लक्ष्मी जय चक्रवर्ती, बनारसीदास भनोट वार्ड क्रमांक १३ से श्रीमति अंजू भार्गव, नरसिंह वार्ड क्रमांक १४ से श्रीमति मीरा दुबे, मदनमहल वार्ड क्रमांक १५ से श्रीमति सुनीता लोचन साहू, महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक १६ से जीतू कटारे, रानी दुर्गावती वार्ड क्रमांक १७ से अजय तिवारी, शहीद गुलाब सिंह वार्ड क्रमांक १८ से आरती चौबे, कमला नेहरु वार्ड क्रमांक १९ से श्रीमति अंशुल यादव, कस्तूरबा गांधी वार्ड क्रमांक २० से रुपराम पटेल, विवेकानंद वार्ड क्रमांक २१ से श्रीमति सोनिया रंजीत सिंह, जवाहरगंज वार्ड क्रमांक २२ से श्रीमति रंजनी वैâलाश साहू, लोकमान्य तिलक वार्ड क्रमांक २३ से श्रीमति उपासनी रामदयाल यादव, हनुमानताल वार्ड क्रमांक २४ से श्रीमति कविता रैकवार, महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक २५ से पिन्टू पटेल, गोविंद बल्लभपंत वार्ड क्रमांक २५ से श्रीमति सुनीता सुरेंद्र पांडे, चेरीताल वार्ड क्रमांक २७ से श्रीमति प्रतिभा विध्येंश भापकर, जयप्रकाश नारायण वार्ड क्रमांक २८ से अतुल जैन दानी, डॉ.राममनोहर लोहिया वार्ड क्रमांक २९ से श्रीमति रेणु कोरी, दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्रमांक ३० से श्रीमति मोनिका पुष्पेंद्र सिंह, राजीव गांधी वार्ड क्रमांक ३१ से श्रीमति मुधबाला राजपूत, सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड क्रमांक ३२ से विशाल दत्त, दयानंद सरस्वती वार्ड क्रमांक ३३ से श्रीमति लवलीन आनंद, पंड़ित भवानीप्रसाद तिवारी वार्ड क्रमांक ३४ से शिरीष सिंघई, महाराजा अग्रसेन वार्ड क्रमांक ३५ से समर्थ तिवारी, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद वार्ड क्रमांक ३६ से जरताज अहमद, डॉ.राजेंद्र प्रसाद वार्ड क्रमांक ३७ से श्रीमति सुधा तिवारी, मोतीलाल नेहरु वार्ड क्रमांक ३८ से ओबेश अंसारी, चितरंजनदास वार्ड क्रमांक ३९ से रुपेश पटेल (पिन्टू), डॉ.जाकिर हुसैन वार्ड क्रमांक ४० से महपूâज अंसारी, संजय गांधी वार्ड क्रमांक ४१ से रेहाना बानो, नेताजी सुभाषचंद्र बोस वार्ड क्रमांक ४२ से महेश राजपूत, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक ४३ से श्रीमति संगीता आशीष झा, आचार्य विनोबा भावे ४४ वार्ड क्रमांक से अविनाश चमकेल, शीतलामाई वार्ड क्रमांक ४५ से श्रीमति गौरी गंगा योगेन्द्र राजपूत, पं.द्वारिका प्रसाद मिश्रा वार्ड क्रमांक ४६ से जय सचदेवा, सेठ गोविंददास वार्ड क्रमांक ४७ से संदीप शुक्ला, सिद्ध बाबा वार्ड क्रमांक ४८ से श्रीमति वर्षा मुकेश बिरहा, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड क्रमांक ४९ से शाहीन किबरिया अंसारी, ठक्कर ग्राम वार्ड क्रमांक ५० से विकास चौधरी, रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड क्रमांक ५१ से शीरत तोसीब अंसारी, पं.मदनमोहन मालवीय वार्ड क्रमांक ५२ से विवेकराम सोनकर, महर्षि अरविंद वार्ड क्रमांक ५३ श्रीमति अंजू अनीता जाट, जवाहर लाल नेहरु वार्ड क्रमांक ५४ से श्रीमति रंजना पार्वती ठाकुर, खेरमाई वार्ड क्रमांक ५५ से गोर्वधन कश्यप, शहीद अब्दुल हमीद वार्ड क्रमांक ५६ से विमल राय, महर्षि महेश योगी वार्ड क्रमांक ५७ से श्रीमति अंजना अग्रहरि, डॉ़ सर्वपल्ली राधाकृष्णन वार्ड क्रमांक ५८ से श्रीमति माधुरी सोनकर, अशफाक उल्ला वार्ड क्रमांक ५९ से गुलाम सरबर, निर्मलचंद जैन वार्ड क्रमांक ६० से श्रीमति लक्ष्मी प्रसन्न उपाध्याय, दीवान आधार सिंह वार्ड क्रमांक ६१ से शरद श्रीवास्तव (बाबा), डॉ अंबेडकर वार्ड क्रमांक ६२ से अनुराग दाहिया, शहीद भगत िंसह वार्ड क्रमांक ६३ से निशांत झारिया, महर्षि सुदर्शन वार्ड क्रमांक ६४ से श्रीमति संतोषी ठाकुर, सुभाषचंद्र बैनर्जी वार्ड क्रमांक ६५ से श्याम कनौजिया, रानी लक्ष्मीबाई वार्ड क्रमांक ६६ से कु.कृष्णा दास चौधरी, रानी अवंतीबाई वार्ड क्रमांक ६७ से रिंवूâ विंज, गोकलपुर वार्ड क्रमांक ६८ से श्रीमति संगीता बंटी रजक, चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक ६९ से दामोदर सोनी, लाला लाजपतराय वार्ड क्रमांक ७० क्रमांक से श्रीमति सावित्री शाह,
नए वार्ड क्रमांक ७१ से श्रीमति ममता पटेल, नए वार्ड क्रमांक ७२ से श्रीमति अर्चना सिसोंधिया, नए वार्ड क्रमांक ७३ से पं.अजय चौबे, नए वार्ड क्रमांक ७४ से सुभाष तिवारी, नए वार्ड क्रमांक ७५ से श्रीमति रेखा सिंह ठाकुर, नए वार्ड क्रमांक ७६ से नम्रता िंसह, नए वार्ड क्रमांक ७७ योगेन्द्र उईके, नए वार्ड क्रमांक ७८ से महेश वंशकार, नए वार्ड क्रमांक ७९ से श्रीमति रजनी सुरेन्द्र साहू प्रत्याशी घोषित किए गए।