सिद्धू मूसेवाला हत्या की प्लानिंग पर गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना ने खोले कई राज,
मनप्रीत भाऊ को सारी जानकारी थी
चंडीगढ़। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में गैंगस्टर मनप्रीत मन्ना से मानसा पुलिस पूछताछ कर रही है। पूछताछ में मनप्रीत मन्ना ने कई राज खोले। हत्या की प्लानिंग बारे में मन्ना ने बताया कि उसने प्लानिंग से कोरोला गाड़ी व अन्य चीजें शूटरों को मुहैया करवाई थीं। ऐसा करने के लिए उसे मनप्रीत भाऊ ने कहा था। भाऊ के पत्ते खोलते हुए कहा कि उसने ही उसे शार्प शूटरों को चीजें पहुंचाने के लिए कहा था। इस दौरान उनकी आपसी प्लानिंग के हिसाब से शार्प शूटरों को कोरोला गाड़ी कहां देनी है, इसके बारे भी बात हुई थी। मन्ना ने कहा कि भाऊ को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की प्लानिंग बारे सारी जानकारी थी।
इस दौरान मनप्रीत मन्ना ने कहा कि उसे नहीं पता था कि सिद्धू मूसेवाला को जान से मारना है, उसे तो यही बताया गया था कि सिद्धू मूसेवाला के साथ मारपीट करनी है। इसके लिए उसे पैसे दिए गए थे। मनप्रीत मन्ना की गिरफ्तारी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में हुई थी। पुलिस द्वारा फिरोजपुल जेल से मन्ना को प्रोडक्शन वारंट के लिए लाया गया है। मानसा पुलिस द्वारा लगातार मनप्रीत मन्ना से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इसके अलावा पुलिस व और टीमों द्वारा अन्य गैंगस्टरों से भी पूछताछ का सिलसिला जारी है। सूत्रों के अनुसार इस दौरान गैंगस्टर गुरिंदर गोरा फिरोजपुर जेल में बंद व मनमोहन सिंह जोकि मानसा का रहने वाला है का भी सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नाम सामने आ रहा है।