महाराष्ट्र में शिवसेना के अंदर बंदरों का नाच हो रहा है - ओवैसी
नई दिल्ली।
महाराष्ट्र में शिवसेना के अंदर चल रही इस अंदरूनी लड़ाई पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा को कि मैं महाराष्ट्र में चल रहे खेल पर नजर बनाए हुए हूं। हम देख रहे हैं कि किस तरह से वहां बंदरों का नाच हो रहा है। कोई एक झाड़ से दूसरे झाड़ पर तो कभी एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर कूद रहा है।
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया डीएचएफएल के प्रमोटरों से चंदा लेने का आरोप
उधर, शिवसेना में आपसी उठा पटक का दौर जारी है। एकनाथ शिंद गुट और उद्धव ठाकरे गुट एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। दोनों ही गुट शिवसेना पर अपना दावा कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे का गुट बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डिप्टी स्पीकर को पहले ही याचिका दे चुका है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए डिप्टी स्पीकर ने बागी विधायकों से दो दिन के अंदर जवाब देने को भी कहा है।
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट जानिए आमजन पर इसका क्या पड़ेगा असर
उद्धव ठाकरे गुट ने डिप्टी स्पीकर के विधान भवन पहुंचने पर ये आवेदन दिया गया था। जिन विधायकों के खिलाफ आवेदन का मसौदा तैयार किया गया है उनमें शामिल हैं सदा सरवणकर, प्रकाश आबिटकर, संजय रयमुलकर और रमेश बोरनारे। एक बार जब यह याचिका स्वीकार कर ली गई थी। इन चार विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग के बाद ऐस कुल विधायकों की संख्या 16 हो गई थी।