Vikas ki kalam

इस सावन के हर सोमवार पड़ने वाला है शानदार शुभ संयोग, जानिए किस विधि से पूरी होगी मनोकामना

 इस सावन के हर सोमवार पड़ने वाला है शानदार शुभ संयोग, जानिए किस विधि से पूरी होगी मनोकामना




नई दिल्ली। 
आषाढ़ के बाद सावन आयेगा। सावन माह भगवान शिव की उपासना के लिए श्रेष्ठ होता है। इसे श्रावण मास भी कहा जाता है। इस बार सावन 14 जुलाई से 12 अगस्त तक रहेगा। सावन माह में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व होता है। ऐसी मान्यताएं हैं कि सावन सोमवार के उपवास से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल सावन के हर सोमवार में शानदार शुभ संयोग बनेंगे।

अगर आप भी पानी पुरी खाने के हैं शौखीन तो हो जाइए सावधान क्योंकि इस संक्रामक बीमारी के फैलने का बढ़ गया है खतरा पढ़िए पूरी खबर

सावन के महीने का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा। 18 जुलाई को श्रावण मास की पंचमी तिथि है और इस दिन बिहार, बंगाल और उड़ीसा सहित देश के कई हिस्सों में नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। यानी सावन के पहले सोमवार भगवान शिव के साथ उनके नागों की भी पूजा होगी। ये एक शुभ संयोग है। सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को पड़ेगा। इस दिन प्रदोष भी रहेगा। इसके अलावा, इस तिथि को सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग और ध्रुव योग का निर्माण भी होगा।

 श्रावण मास का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को होगा। इस दिन वरद चतुर्थी का संयोग बन रहा है। यानी भगवान शिव के साथ पुत्र गणेश की भी पूजा होगी। इस दिन दूर्वा गणपति की पूजा की जाएगी। इसके अलावा, तीसरे सोमवार को रवि योग का निर्माण भी होगा। सावन का चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा। पूर्णिमा की गणना के हिसाब से व्रत रखने वालों के लिए यह सावन का आखिरी सोमवार होगा। सावन के चौथे सोमवार एकादशी का व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन भगवान शिव के साथ विष्णु जी की भी पूजा की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

If you want to give any suggestion related to this blog, then you must send your suggestion.

और नया पुराने