डॉ.जामदार का नामांकन भराने कल आ रहे सीएम
जबलपुर, । नगर निगम चुनाव धीरे धीरे गति पकड़ रहा है. शनिवार को नामंकन की सीमा समाप्त होने बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी और चुनाव अपने रंग में आएगा. इस बीच भाजपा से महापौर प्रत्याशी डॉ. जितेन्द्र जामदार का नामांकन दाखिल कराने स्वयं मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक डॉ. जितेन्द्र जामदार आज शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करने वाले थे. लेकिन अब कार्यक्रम में बदलाव हो गया है। डॉ. जामदार अब १८ जून शनिवार को सुबह ११ बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। सिविक सेंटर में रैली के रुप में नामांकन भरने जायेंगे। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव, सांसद राकेश सिंह, सांसद सुमित्रा बाल्मीक सहित भाजपा विधायक एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। नामांकन को भव्य बनाने और शहर में मजबूती एवं एकजुटता का संदेश देने नगर भाजपा तैयारियों में जुट गई है.