क्या भाजपा कर रही शिवसेना को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश
महाराष्ट्र में मराठा और आरक्षण के मुद्दे पर राज्य के लोग उद्धव ठाकरे की सरकार से काफी नाराज थे. अब एकनाथ शिंदे खुद मराठा हैं और सीएम बने हैं. उधर बीजेपी को पता है कि ढाई साल तक इस सरकार को कोई खतरा नहीं है, इसलिए एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया गया. पर्दे के पीछे की वजह यह है कि बीजेपी अब इन ढाई सालों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना को पूरी तरह से खत्म करने की कोशिश करेगी. क्योंकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना को अब बड़ा बनाना है और ठाकरे के सामने एक नई शिवसेना खड़ी करनी है. अब बीजीपी एकनाथ शिंदे के जरिए पूरी शिवसेना को शिंदे कैंप में लाने की कोशिश करेगी. एकनाथ शिंदे अब शिवसेना का लोगो और पार्टी चुनाव चिन्ह लेने की कोशिश करेगे.
शिंदे को सीएम बनाने के पीछे 10 बड़ी वजहें
- शिवसेना के हिंदुत्व कार्ड की तोड़
- बीजेपी का शिवसेना के साथ शरद पवार को भी करारा जवाब
- मराठा क्षत्रप वाली राजनीति से कई निशाने साधे
- बीजेपी को ठाणे- पश्चिम महाराष्ट्र में फायदा होगा
- महाराष्ट्र की सबसे ताकतवर जाति को खुशी होगी
- छत्रपति शिवाजी का नाम नहीं भुना पाएगी शिवसेना
- शिंदे की आक्रामक छवि से शिवसेना को धक्का लगेगा
- बालासाहेब और आनंद दिघे की विरासत शिंदे के नाम आएगी.
- हिंदुत्व के मुद्दे पर शिवसेना को पछाड़ना
- महाराष्ट्र में बीजेपी की चुनौती खत्म करना